कौन हैं पंचायत-2 की रिंकी (सांविका), पढ़िए उनकी कहानी ? (who is rinki in panchayat 2)

TVF के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, इनके बहुत सारे shows आपने देखे होंगे। इनका एक शो है ‘पंचायत’ जिसके सीजन-2 को 20 मई को OTT (Amazon Prime) पर रिलीज़ किया जाना था (वो बात अलग है कि इसे 18 मई को ही OTT पर रिलीज़ कर दिया गया था :-)) ओटीटी पर आते ही ‘पंचायत 2’ ने तहलका मचा दिया है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता से लेकर रघुबीर यादव तक हर कलाकार की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा की जा रही है। लेकिन ‘पंचायत-2’ को देखने के बाद दर्शकों की निगाहें केवल प्रधान जी की बेटी ‘रिंकी’ को ही देख रही हैं। 

IMG 20220524 130109
Panchayat-2 TVF

वेब सीरीज में अभिषेक (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (सांविका) की मुलाकात बेहद दिलचस्प तरीके से होती है। एमबीए करने की ख्वाहिश रखने वाले अभिषेक फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। दोनों की पहली मुलाकात पानी की टंकी पर होती है। पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में अभिषेक और रिंकी कुछ देर एक दूसरे को देखते रहते हैं। अब जब पंचायत का दूसरा सीजन आया है तो इन दोनों की कहानी आपको आगे भी देखने को मिली है। इस बार सांविका का शानदार रोल है। who is rinki in panchayat 2 इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे.

पंचायत के दूसरे सीजन में रिंकी को अच्छा खासा स्पेस दिया गया है और सचिव से उनकी मुलाकातों का दौर भी बढ़ा है। सांविका (रिंकी) (Panchayat-2 sanvikaa) की इंस्टाग्राम पर कई followers बढ़ते जा रहे हैं। उनके रिंकी के किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस तरह सानविका फैन्स को अपने रिंकी अवतार से लुभाने में कामयाब रही हैं और उनकी एक्टिंग ने दिल जीता है। 

कौन हैं रिंकी/सांविका?

एक्ट्रेस सानविका का जन्म 8 जनवरी 1990 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। रिंकी/सांविका ने साल 2011 में ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ से बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। पूजा को आसमान से आगे, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और दिल से दिल तक जैसे सीरियल्स में भी देखा गया है।

साल 2020 में आयी वेब सीरीज पंचायत से सांविका ने अपना OTT पर डेब्यू किया था। उनकी मासूमियत दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ रही है। वही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। इसी तरह अपने ओटीटी डेब्यू में अभिनय से सानविका फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही।

पंचायत-2 की रिंकी से कुछ सवाल जवाब (Source-Dainik Bhaskar)

IMG 20220524 130054
Sanvikaa panchayat-2

सवालः टंकी पर चढ़ने का एक्सपीरिएंस कैसा रहा?

जवाबः सच कहूं तो जब पहले दिन का शूट था तो उन्होंने डायरेक्ट मुझे टंकी पर चढ़ा दिया। देखने में वो मजबूत लगती है, लेकिन असल में बहुत हिल रही थी। टंकी पर पूरी टीम थी। मैं सोच रही थी कि अगर ये गिरी तो हम सब एक साथ नीचे जाएंगे, लेकिन हां ये मजेदार था।

सवालः कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है?

जवाबः बहुत अच्छा। पहले मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। पहले सीजन में मेरा बहुत छोटा पार्ट था, लेकिन जैसा लोगों का रिस्पॉन्स मिल रहा है मैं उससे बहुत खुश हूं।

सवालः पंचायत का पूरा एक्सपीरिएंस कैसा रहा?

जवाबः बहुत खूबसूरत। मुझे लगता है इससे बेहतरीन एक्सपीरिएंस नहीं हो सकता। मेरे लिए ये एक वर्कशॉप थी। सारे लीजेंड्री एक्टर हैं। नीना मैम, रघुबीर सर, इन सबसे सीखने को बहुत कुछ मिला। वो सेट पर आते हैं और जो करते हैं तो आप उन्हें देखकर शॉक हो जाओगे। मैं बस शुक्रिया कर सकती हूं हमारे डायरेक्टर दीपक कुमार का। उनका मुझ पर बहुत विश्वास था। मैं इसे लेकर बहुत श्योर नहीं थी। उनकी वजह से ही रिंकी का किरदार इतना निखर कर आ सका है। मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं।

सवालः एक्टिंग करियर कैसे शुरू हुआ?

जवाबः मैं मुंबई जाना चाहती थी, लेकिन एक्टिंग के लिए। इंजीनियरिंग के बाद मैं कन्फ्यूज थी कि क्या करूं, लेकिन मैं जानती थी कि मुझे 9-5 वाली जॉब नहीं करनी है। मेरी एक दोस्त थी मुंबई में इंडस्ट्री का हिस्सा है। उसने मुझे कहा कि तुम क्यों यहां आकर काम नहीं करतीं। एक्टिंग नहीं तो कॉस्ट्यूम में कुछ कर लेना। मुझे घर से जाने की इजाजत नहीं थी तो मैंने पापा से कहा कि मुझे बेंगलुरु जाकर जॉब करना है। ऐसे मुझे घर से निकलने की परमिशन मिल गई। जब आप डायरेक्ट कहते हैं कि मुंबई जाना है तो पेरेंट्स इजाजत नहीं देते। उनके मन में 100 तरह के ख्याल आते हैं। इसलिए मैं झूठ बोलकर बेंगलुरु गई और एक दो महीने रहकर घर पर बिना बताए मुंबई आ गई।

मुंबई में घर मिलना, सारी चीजें मैनेज करना बहुत मुश्किल था, लेकिन ये एक मजेदार सफर था। आखिरकार घर पर पता चल गया। मैंने घर पर मॉम को बता दिया और उन्होंने बाकी मां की तरह पापा को बता दिया।

IMG 20220524 130035
Panchayat-2 Sanvikaa

सवालः कुछ कर दिखाने का कितना प्रेशर था?

जवाबः रोज ये सब बहुत अलग होता था। कभी बहुत फन होता है कि कुछ कर दिखाना है और जब बहुत स्ट्रगल के बाद कुछ नहीं मिलता है तो आप निराश हो जाते हैं। इस बीच जब घर से फोन पर पूछा जाता था कि बेटा कुछ काम मिला क्या तो कोई जवाब नहीं होता था। मैंने बहुत छोटे रोल से शुरुआत की थी। इससे खर्चा पानी तो निकल जाता है, लेकिन एक दो दिन के काम से होता ये है कि अगला काम आपको कब मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती। एक काम से दूसरे काम का जो इंतजार होता है वो बहुत फ्रस्ट्रेटिंग होता है। इस बीच जब घरवाले पूछते थे कि काम कैसा है तो रोज-रोज झूठ बोलकर गिल्ट होता था।

सवालः पंचायत से एक्सपोजर मिलने के बाद पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था?

जवाबः पहले सीजन में जब मैं शूट कर रही थी तो वो बहुत खुश थे, क्योंकि उसमें रघुबीर सर और नीना मैम थीं। क्योंकि दोनों ही पेरेंट्स को बहुत पसंद हैं, लेकिन जब सीजन आया तो मेरा बस एक सीन था। वो खुश तो हुए, लेकिन बहुत खुश नहीं थे, क्योंकि हर पेरेंट्स चाहते हैं कि पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक बस उनके बच्चे दिखें। अब जब दूसरा सीजन देख रहे हैं तो बहुत खुश हैं।

सवालः इंडस्ट्री असल में कैसी है?

जवाबः दूर से इंडस्ट्री देखने में बहुत मजेदार लगती है। लगता है कि सक्सेस तो यूं ही मिल जाएगी, लेकिन जब आप यहां आते हैं तो देखते हैं कि आपसे ज्यादा टेलेंटेड और सुंदर लोग हैं। जब आप इसे करीब से देखते हैं तो पता चलता है कि बहुत स्ट्रगल है। आपको हर जगह लड़ना होता है।

सवालः किन एक्ट्रेसेस को देखकर बड़ी हुई हैं?

जवाबः माधुरी दीक्षित मेरी फेवरेट हैं। दीपिका पादुकोण, प्रियंका भी बहुत पसंद हैं। एक्टिंग के अलावा इनकी ओवरऑल पर्सनालिटी बहुत अच्छी है। मुझे अनुष्का और कटरीना भी बहुत पसंद हैं क्योंकि वो मीडिया के सामने जिस ग्रेस के साथ अपनी बातें रखती हैं वो मुझे बहुत पसंद हैं।

सवालः अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की कौन सी फिल्म करना पसंद करतीं?

जवाबः मैं संजयलीला भंसाली की फैन हूं। मैं रामलीला करना पसंद करती। उनके सेट और जिस तरह से वो हर चीज को पेंटिंग की तरह पेश करते हैं मुझे बहुत पसंद है।

IMG 20220524 130130

सवालः किस तरह के रोल करना पसंद करेंगी?

जवाबः मुझे रोमांटिक रोल बहुत पसंद नहीं हैं। मुझे स्ट्रॉन्ग रोल पसंद हैं जैसे एजेंट, स्पाई। मार्शल आर्ट्स से रिलेटेड कुछ करने में मजा आएगा। फीमेल सेंट्रिक रोल करने पर भी मुझे मजा आएगा। मुझे मलयालम इंडस्ट्री बहुत पसंद है, अगर मुझे मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला तो बहुत मजा आएगा।

सवालः OTT के बाद क्या बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखेंगी?

जवाबः अभी बड़ी स्क्रीन की जर्नी दूर है, लेकिन जल्द ही ऐसा हो सकता है।

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

दुल्हन के लिए बेस्ट लहंगा डिजाइन 2024 Vivo X100 पहला ऐसा मोबाइल जिसमें मिलेंगे ये खास फीचर्स NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने