Probo App kya hai: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Probo App क्या है इस एप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इस बात की जानकारी देंगे वर्तमान समय में हर कोई घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है और इंटरनेट पर ऐसे कई एप्लीकेशन मिलते हैं जो पैसा देने का भरोसा दिलाते हैं।
इसलिए लोग इंटरनेट पर ऐसी जानकारी लेते हैं परंतु फिर भी सही एप्लीकेशन को नहीं चुन पाते हैं और धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं। आपको ऐसे एप्लीकेशन से बचकर रहना चाहिए।
इस लेख में हम Probo app se paise kaise kamaye के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होने की संभावना कम से कम होगी और Probo App के उपयोग करने से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में India की कई लोग बहुत बड़ी संख्या में इस ऐप को डाउनलोड करके पैसा कमा रहे हैं तो यदि आप भी Probo ऐप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें।
Probo App क्या है (What is Probo App)
भारतीय ओपिनियन ट्रेडिंग एप को ही Probo App कहा जाता है इस ऐप की मदद से आपको Future को ट्रेडिंग करने का ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप आगे आने वाले किसी भी कार्यक्रम( event) के लिए सेटिंग कर सकते हैं।
यदि आपने जो अंदाजा लगाया है वही सही हो जाता है। तो आप इस ऐप के द्वारा लगभग दोगुना पैसा कमा सकते हैं परंतु यदि आपका अंदाजा गलत हो जाता है तो इससे आपका पैसा काट लिया जाएगा आप तक आप समझ गए होंगे।
यह आप थोड़ा जोखिम भरा है इसलिए पहले आपको probo app के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना होगा इसके बाद ही इस ऐप में ट्रेडिंग प्रारंभ करें।
Probo App की महत्वपूर्ण बातें (Important things of Probo App)
- Probo App भारतीय ओपिनियन ट्रेडिंग एप है।
- इस ऐप को लगभग तीन लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं।
- Probo app 100% safe and secure है ऐसा इस कंपनी का दावा है।
- इस ऐप के माध्यम से अभी तक75 लाख रुपए से भी अधिक withdraw हो गए हैं।
- इस ऐप में आपको UPI की सुविधा उपलब्ध होती है जिसके द्वारा आप अपने पैसे को तुरंत ही withdraw करवा सकते हैं।
- Sachin gupta और आशीष गर्ग दोनों ने मिलकर इस Probo App का निर्माण किया है।
- Probo App 12.24 MB का होता है।
Probo App को डाउनलोड कैसे करें (How to download Probo App)
आपको शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी कि Probo App को आप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं प्रोबो ऐप को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड कर पाएंगे।
क्योंकि Play store ऑनलाइन गेम खेलने वाले ऐप को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान नहीं करता है इसलिए Probo app को आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

Probo App में Account कैसे बनाएं (How to create an account in Probo App)
- यदि आप Probo App में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
- अब अपनी मोबाइल में Probo App को ओपन करना होगा।
- Probo app को ओपन करते ही वेलकम टू प्रोमो का ऑप्शन मिलता है इसके नीचे Get Started लिखा रहेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में लगे सिम कार्ड के नंबर देखने लगेंगे आप जिस मोबाइल नंबर को डालना चाहते हैं।
- उसे सेलेक्ट करें और कोई अन्य मोबाइल नंबर डालना चाहते हैं तो उन्हें ऑफ दवा पर क्लिक करें और जो न मोबाइल नंबर यूज़ करना चाहते हैं उसे डाल दें।
- अपने मोबाइल के अंदर आप जैसे ही नंबर डालेंगे आपके पास ओटीपी आएगा जो खुद ही उस लिंक पर कनेक्ट हो जाएगा।
- अब आपसे वह रेफरल कोड ceb021 डालने के लिए कहेगा।
- जैसे ही आप आपके मोबाइल में रेफरल कोड डालते हैं तुरंत ही आपको ₹25 मिलते हैं साथ ही आपका अकाउंट भी बन जाता है।
- इसके बाद अब आपको प्रोफाइल ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा फिर यूजर नेम ईमेल आईडी अच्छा आप की डेट ऑफ बर्थ की एंट्री करना होगा।
- आप चाहे तो प्रोफाइल में जाकर अपना नाम भी बदल सकते हैं और आपका मन फोटो लगाने का है तो प्रोफाइल पर अपनी पिक्चर भी डाल सकते हैं।
Probo App के Feature (Features of Probo App)
- Probo App के माध्यम से आपको कई बड़े Invent में अंदाजा लगाने का अवसर मिलता है।
- यदि इस ऐप को समझने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो Probo App में आपको हेल्प और सपोर्ट का ऑप्शन नहीं मिलता है।
- यदि आप अपनी प्रोफाइल में नाम और फोटो बदलना चाहते हैं तो आराम से बदल सकते हैं।
- आप जिस इवेंट को ढूंढना चाहते हैं सर्च ऑप्शन के द्वारा बहुत ही आसानी से उस इवेंट को ढूंढ सकते हैं।
- आप जो भी इन्वेस्ट करते हैं उसे MY portfolio ऑप्शन में बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।
Probo App में Trading कैसे करें (How to do trading in Probo App)
- इस Application को Use करना बहुत ही सरल है।
- इस ऐप पर यदि आप Trading करना चाहते हैं तो आपको probo ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद probo के home page पर आपको बहुत सारे event दिख रहे होंगे आपको एक इवेंट को चुनकर उसके द्वारा पूछे सवालों के अनुसार यस और नो पर क्लिक कर देना होगा।
- जैसे ही आप यस और नो पर क्लिक करते हैं तो उस event आप इंटर कर लेते हैं।
- यदि आप इस ऐप में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको काला डॉट को आगे पीछे करना होगा।
- उसके बाद आपको swipe for yes ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको swipe option पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं ट्रेडिंग पूरा हो जाता है अब आपको थोड़ा इंतजार करना होगा कि आपके द्वारा लगाया गया अंदाजा सही साबित हुआ है या नहीं।
- उम्मीद है इन बातों को पढ़कर और समझकर आप आसानी से probo App में Trading कर सकते हैं।
Probo App मैं पैसा कैसे ऐड करें (How to add money in Probo App)
Probo app को ओपन करके आप इसमें पैसे ऐड कर सकते हैं जैसे ही आप ऐप को ओपन करते हैं राइट साइड में आपको तीन नोट दिखाई देंगे उस पर क्लिक कर दें आपको अब मैं बैलेंस ऑप्शन दिखाई देगा।
Blogging kya hai: एक सफल ब्लॉगर क्या करता है
इस पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद आपको एडमनी ऑप्शन दिखने लगेगा उस पर भी आपको क्लिक करना होगा इसके बाद आप जितना पैसा डालना चाहते हैं।
उसकी संख्या इंटर कर दें पैसा डालने के बाद नीचे एक रिचार्ज ऑप्शन दिखने लगेगा उस पर क्लिक कर दे पैसा आप अपने Card या UPI किसी भी एक से आसानी से ऐड कर सकते हैं।
Probo App से withdraw करें (Withdraw from Probo App)
Probo app मैं पैसा जोड़ने के लिए सबसे पहले इसे ओपन करें राइट साइड पर आपको 3 डॉट दिख रहे हैं होंगे उन पर आपको क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद माय बैलेंस को चुने।
यहां पर withdraw का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक Form दिखेगा इसमें आपको अपने पैन कार्ड की सभी जानकारी देने के साथ ही केवाईसी भी वेरीफाई होगा।
Probo App से कैसे कमाए पैसे (How to earn money from Probo App)
Probo app से पैसे कमाने के बहुत ही आसान तरीके हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं यदि आप इन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
# Trading करके पैसा कमाए
इस ऐप में ट्रेडिंग करने का तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए नए नए इवेंट में अंदाजा लगाना होगा इसके लिए आपको थोड़ा सोच समझ कर ही काम करना होगा।
यदि आपका अंदाजा सही हो जाता है तो आपके द्वारा लगाए गए पैसे डबल हो जाएंगे परंतु यदि आपका अंदाजा गलत निकला तो आपके पैसे काट लिए जाएंगे।
# Refer & Earn से पैसा कमाए
यह तरीका भी बहुत अधिक लोकप्रिय हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना होता है ना ही पैसा लगाना होता है इस ऐप को आपको दोस्तों या गरीबों को शेयर करना होगा और जो रेफरल कोड इस ऐप में
दिया है।
उस पर यदि आपके दोस्त लॉगइन करते हैं तो इसके बदले में आपको ₹25 मिलेंगे इस तरह आप इस probo app को सोशल मीडिया या अन्य नेटवर्क के माध्यम से शेयर करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
# Probo App Sign Up करके पैसा कमाए
Probo App की मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से पैसा कमा सकते हैं जब आप इस एप्लीकेशन को किसी अन्य व्यक्ति की लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आप साइन अप करते समय Referral Code का यूज करते हैं।
तब आपको ₹25 बोनस के रूप में मिलते हैं और आपको साइन अप करने की पूरे ₹75 मिलेंगे पहले ₹25 तो आपको जब दिए जाएंगे जब आप लिंक पर sign up करेंगे और बाकी के 25 ₹25 referral probo app के ट्रेड करते ही मिलने शुरू हो जाएंगे।
Probo App से जुड़े कुछ तथ्य (Some facts related to Probo App)
- यह पूरी तरह से भारत में निर्मित एप्लीकेशन है जहां पर आप अपने तरीके से opinion trading कर सकते हैं।
- वर्तमान समय में यह एप्लीकेशन इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि इसके तीन लाख से ज्यादा डाउनलोडर हो चुके हैं।
- कंपनी ने इसके स्टेटमेंट के लिए हंड्रेड परसेंट सुरक्षित होने का दावा किया है।
- यदि आप यहां से पैसा कमाते हैं तो दो-तीन मिनट के अंदर ही अपने बैंक में withdraw कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल में आसानी से यूज किया जा सकता है और इसका आकार लगभग 13 एमबी का है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Probo App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए आज के समय में सभी लोग इंटरनेट पर घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढते हैं।
लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है की विभिन्न प्रकार के गलत App आ गए हैं जिससे लोगों के साथ धोखाधड़ी ऐसे काम भी हो रहे हैं।
लेकिन आपके लिए Probo App एक शानदार ऐप है आप आसानी से घर बैठे ट्रेडिंग करके इस से पैसा कमा सकते हैं दोस्तों इस लेख से जुड़ी सभी जानकारी हमने आपके लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों यह सब जानकारी आपको अच्छी लगी होगी धन्यवाद।