Whatsapp Screen Share Feature: स्क्रीन शेयर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Whatsapp Screen Share Feature: Whatsapp ने 8 अगस्त को अपने 2 एडवांस फीचर लॉन्च कर दिए हैं। इन फीचर्स में शामिल है स्क्रीन शेयर करना और लैंडस्केप मोड में Video Call करना। whatsapp लगातार अपने यूजर ले लिए नए नए फीचर्स लेकर आते रहता है, इस बार उसने कुछ कमाल ही कर दिखाया है आइये विस्तार से जानते हैं Whatsapp के इन नए फीचर्स के बारे में। 

Whatsapp Screen Share Feature Hindi

कंपनी ने मंगलवार 8 अगस्त के दिन एक फीचर लांच किया है। इस फीचर की मदद से यूजर वीडियो कॉल करते समय अपनी स्क्रीन दूसरे यूजर से शेयर कर सकेंगे। मेटा (व्हाट्सएप) के सीईओ ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट और इंस्टाग्राम से इस जानकारी को सब तक पहुँचाया। इसके माध्यम से आप डाक्यूमेंट्स, फोटोज और भी चीज़ें शेयर कर सकेंगे। पहले इसे मई में टेस्ट किया गया था। इस फीचर को आप Android App, IOS App और Windows Desktop पर यूज़ कर सकेंगे। 

बड़ी खबर! अब 500 सब्सक्राइबर पर YouTube से होगी कमाई, वॉच टाइम भी कम हुआ
Whatsapp new features 2023

Whatsapp पर स्क्रीन कैसे शेयर करें 

स्क्रीन शेयर की सर्विस आप एप्लीकेशन और विंडोज डेस्कटॉप दोनों पर ले सकेंगे। हालाँकि ऐसा हो सकता है कि सब जगह शुरू होने में थोड़ा समय लग जाये। ध्यान रहे अगर आप Whatsapp Screen Share Feature का यूज़ करना चाहते हैं तो आपको वीडियो कॉल पर रहना बहुत जरुरी है। नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपनी स्क्रीन को शेयर करें। 

  • सबसे पहले एक वीडियो कॉल लगाएं जिनसे आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं। 
  • कॉल कनेक्ट हो जाने पर नीचे की तरफ एक Arrow दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें। 
whatsapp screen share feature hindi
  • अब आपको Whatsapp एक जानकारी शेयर करेगा जिसमे वो बताएगा कि स्क्रीन शेयर करना हमेशा प्राइवेट रहेगा वगैरह वगैरह, इसको आप Continue कर दें। 
screen share feature whatsapp
  • अब आपको Start Recording और Casting का पॉपअप मिलेगा, ये बताता है कि स्क्रीन शेयर करने पर आपकी हर तरह की जानकारी दूसरे यूजर की स्क्रीन पर दिखेगी, जैसे कि फोटोज, पासवर्ड, पेमेंट डिटेल्स आदि। अगर अब भी आप इसे शुरू करना चाहते हैं तो आपको Start Now पर क्लिक करना है। 
whatsapp landscap video call feature
  • अब आपकी स्क्रीन दूसरे यूजर को दिखने लग जाएगी और आपकी स्क्रीन पर ‘You’re sharing your screen’ वाला मैसेज दिखेगा जिसके नीचे “Stop Sharing” का बटन मिलेगा। 
whatsapp screen share feature hindi
  • अब आप Whatsapp को बैकग्राउंड में खुला रखकर जो कुछ भी मोबाइल में ओपन करेंगे वो सब कुछ दूसरे यूजर को दिखेगा। 
  • इसे बंद करने के लिए आप Whatsapp ओपन करके Stop Sharing बटन पर क्लिक कर सकते हैं। 

Whatsapp Landscape Mode Video Call फीचर 

दूसरा फीचर जो whatsapp ने 8 अगस्त को लांच किया वो है Portrait Mode में वीडियो कॉल करना। इस फीचर को Screen Share Feature के साथ लांच करना एक तरह से प्लानिंग ही है क्यूंकि जब भी कोई यूजर स्क्रीन शेयर करेगा तो उसे एक अच्छे व्यू के लिए लैंडस्केप मोड की जरूरत लगेगी ही। मान लीजिये आप कोई डॉक्यूमेंट शेयर कर रहे हैं तो उसकी विजिबिलिटी मोबाइल पोर्ट्रेट की जगह लैंडस्केप में ज्यादा अच्छी होगी इसीलिए Video Call करते समय आप portrait के साथ साथ Landscape मोड भी अब यूज़ कर सकेंगे। 

F3FKRCsXgAAIumi edited

Whatsapp Upcoming Features in 2023

इस साल के अंत तक व्हाट्सप्प और भी कई सारे अपडेट लेकर आ सकता है। जैसे कि Voice Status, Date से मैसेज सर्च करना, Dedicated Video Mode, Single Chat Lock आदि। अगर आप इस तरह की जानकारी मिस नहीं करना चाहते तो जुड़े रहिये हमसे। 

जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और दूसरों को भी शेयर करें। 

धन्यवाद !

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज