बड़ी खबर! अब 500 सब्सक्राइबर पर YouTube से होगी कमाई, वॉच टाइम भी कम हुआ: YouTube Monetization New Update

YouTube Monetization New Update: यूट्यूब ने अभी अभी जानकारी दी है कि वह monetization के लिए आवश्यक शर्तों को कम कर रही है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार YouTube Monetization के लिए अब कंपनी ने 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटों का वॉच टाइम कर दिया है। 

यदि आप आप डिजिटल क्रिएटर्स हैं और अभी अभी अपने शुरू किया है तो ये आपके लिए बहुत बड़ा बेनिफिट है। आप जैसे ही 500 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं और वॉच टाइम कवर करते ही आप भी डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। 

Youtube ने और कौन से नियम बदले हैं 

Youtube से पैसे कमाने के लिए पहले 1000 सब्सक्राइबर की जरूरत पड़ती थी साथ में यूट्यूब की और भी कई शर्तें होती थीं। लेकिन कुछ समय पहले ही यूट्यूब ने उनमे बदलाव किया था। अभी आयी अपडेट में एक बार फिर से बदलाव किया जा रहा है जिसके बाद से आपके चैनल monetization के लिए सिर्फ 500 सब्सक्राइबर की जरूरत पड़ेगी। 

इंस्टाग्राम पर ऐसे करें HD फोटो और वीडियो अपलोड

पहले इसके साथ आपको 4000 घंटों का वॉच टाइम भी जरुरी रहता था लेकिन अब इसे भी कम किया जा रहा है। कंपनी इसे कम करके 3000 घंटों पर लेकर आ रही है। 

इसके साथ ही एक बड़ी अपडेट ये है कि Youtube Shorts से चैनल monetize करने के लिए अब सिर्फ 3 मिलियन (30 लाख) व्यूज की जरूरत पड़ेगी, जो कि पहले बहुत ज्यादा थी। पहले यूट्यूब शॉर्ट्स से 10 मिलियन (100 लाख) व्यूज की जरूरत पड़ती थी। ये व्यूज आपको 90 दिनों के अंदर ही लाना होगा इसमें कोई भी बदलाब नहीं किया है।  

YouTube Monetization New Update

Youtube Monetization New Update कहाँ कहाँ शुरू होगी 

यूट्यूब की इस अपडेट को सबसे पहले कुछ ही देशों में शुरू किया जायेगा फिर इसे दूसरे देशों में भी लागू कर दिया जायेगा। शुरुआत में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कोरिया, ताइवान और कनाडा जैसे देशों में इस अपडेट को रोल आउट किया जा रहा है। 

किन YouTube Creators को होगा सबसे ज्यादा फायदा 

Youtube Monetization New Update का सबसे बड़ा फायदा छोटे और नए क्रिएटर्स को होने वाला है। जिन्होंने अभी अभी वीडियो बनाना शुरू किया हैं या जो सिर्फ अभी तक सोच रहे हैं शुरू करने की। ऐसे सभी लोगों के लिए इस पालिसी को बदलना बहुत अच्छा माना जा रहा है। लेकिन इसके माध्यम से मोनेटाइज होने के बाद भी क्रिएटर्स को और भी मेहनत करनी पड़ेगी अगर वो कुछ बड़ा करना चाहते हैं। 

जो क्रिएटर्स पहले से इसमें शामिल हो चुके हैं उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है। मोनेटाइज होने के बाद क्रिएटर्स को सुपर थैंक्स, सुपर चैट जैसे कई प्रीमियम टूल्स का एक्सेस भी कंपनी के द्वारा दे दिया जायेगा।

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


1 thought on “बड़ी खबर! अब 500 सब्सक्राइबर पर YouTube से होगी कमाई, वॉच टाइम भी कम हुआ: YouTube Monetization New Update”

Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज