Shopsy app se paise kaise kamaye: आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है कई बार इस चक्कर में लोग गलत जगह फंस जाते हैं और उनको नुकसान भी होता है, लेकिन आज में आप सभी को ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए एक नया तरीका बताने जा रहा हूँ जो पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूंकि ये Flipkart की ही नयी App है जिसका नाम है “Shopsy”. अगर आपको थोड़ा बहुत भी सोशल मीडिया का नॉलेज है तो इस app से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Flipkart Shopsy App से आप आसानी से घर बैठे 25-30 हजार कमा सकते हैं, बस नीचे दी गयी जानकारी को पढ़िए और उसे फॉलो करिये।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Flipkart Shopsy App क्या है, इस App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं,आपको कितना कमीशन मिलेगा, इसमें अकाउंट कैसे बनाये आदि सब कुछ, आइये शुरू करते हैं।
Table of Contents
Flipkart Shopsy क्या है:-
Shopsy App, Walmart की सहायक कंपनी Flipkart द्वारा शुरू किया गया एक भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इसे 2021 में शुरू किया गया था। Flipkart को तो आप सब जानते होंगे ये भी एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है, आप सोच रहे होंगे की फिर फ्लिपकार्ट ने एक और प्लेटफार्म क्यों लांच किया, Flipkart पर आप सिर्फ शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर आपको कोई कमीशन (Earning) नहीं मिलता है। वहीँ अगर हम बाते करें Shopsy App की तो ये आपको हर एक प्रोडक्ट को खरीदने पर कमीशन देती है।
Flipkart New Shopsy App पर आपको लगभग वो सभी प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे जो Flipkart पर मिलते हैं, बस आपको इन प्रोडक्ट्स को अपने facebook, whatsapp, telegram आदि पर शेयर करना है और हर एक प्रोडक्ट पर अपना कमीशन जोड़कर सामने वाले को उसकी कीमत बतानी है, जैसे ही कोई उसको खरीदता है उसका कमीशन आपको आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा। ये कमीशन कब मिलेगा, कितना कमीशन मिलेगा, क्या यह सुरक्षित है ये सब जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।
Shopsy App से पैसे कैसे कमाएं (shopsy app se paise kaise kamaye):-
इसके लिए हमें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Shopsy App Download करनी पड़ेगी, मैं आपको डायरेक्ट लिंक दे रहा हूँ जहाँ से आप ये App डाउनलोड कर सकते हैं। इस लिंक से Shopsy App डाउनलोड करने पर आपको फ्री में 50 रुपए मिलेंगे, आपके पहले आर्डर के बाद।
Shopsy App Download Link:- https://shopsy.app.link/suzC6PPrBob
डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा, उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :-
Shopsy App पर अकाउंट कैसे ओपन करें:-
Step-1
Shopsy App को ओपन करें फिर आपको टॉप पर Log in का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue करें।

Step-2
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको Enter करें (ध्यान रहे की अगर आप Flipkart के लॉगिन के लिए यूज़ करने वाला नंबर डाल रहे हैं तो ये automatic आपकी डिटेल ले लेगा)

Step-3
इसके बाद डायरेक्ट आप Home पेज पर पहुँच जायँगे, जहाँ आपको नीचे 5 category दिखाई देंगी Home, Shared, Earning, Orders, Account

Shopsy App पर प्रोड्कट को कैसे शेयर करें:-
Step:-1
अब आपको कोई भी प्रोडक्ट सर्च करना होगा जिसे आप बेचना चाहते हैं, ये बहुत आसान है क्यूंकि आप सभी ने Flipkart का उपयोग किया ही होगा, Shopsy App का इंटरफ़ेस भी Flipkart के जैसा ही है आपको Home Page पर नए Offers, deals, categories आदि दिखाई दे जायेंगे। आप चाहें तो उसमे से अपना प्रोडक्ट सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर top पर दिए गए search icon में जाकर अपना प्रोड्कट सर्च कर सकते हैं

Step:-2
मान लीजिये अपने एक प्रोडक्ट सिलेक्ट कर लिया आपको नीचे की तरफ इसे शेयर करने और Cart में add करने के ऑप्शन दिखाई देंगे, आप इसे किसी को भी शेयर कर सकते हैं या facebook, whatsapp, telegram ग्रुप पर भी डाल सकते हैं। (यहाँ पर प्रोडक्ट की लिंक नहीं जाती है सिर्फ उसके फोटोज शेयर होते हैं और उसकी इनफार्मेशन कॉपी हो जाती है जिसे आप वह paste करके डाल सकते हैं।)

Step:-3
शेयर करने के बाद अगर किसी को भी वो प्रोडक्ट पसंद आ जाता है और वो उसे ऑर्डर करना चाहता है तो आपको उस प्रोडक्ट को आर्डर करना पड़ेगा।
Shopsy App से ऑर्डर place कैसे करें:-
Step:-1
सबसे पहले तो आपको वो प्रोडक्ट सर्च करना है जिसे आपने शेयर किया था और जिसे आप आर्डर करना चाहते हैं, आपमें से बहुत से लोग दोबारा सर्च करके वो प्रोडक्ट ढूंढेगे, लेकिन इसका दूसरा तरीका भी है आपको Shopsy App में नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखेगा “Shared” का इसमें वो सभी प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे जिसे अपने कहीं भी शेयर किया होगा।

Step:-2
प्रोडक्ट के मिल जाने पर आपको उसे ओपन कर लेना है फिर “Add to Cart” बटन पर क्लिक कर देना है, फिर आपको उसी जगह “Go to Cart” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step:-3
इसके बाद उस प्रोडक्ट की डिटेल आ जाएगी और बीच में अगर “Final Customer Price” का ऑप्शन आपको दिख रहा है और इसके सामने amount डालने का ऑप्शन आ रहा है तो आपको उसमे अपना कमीशन खुद से डालना होगा, जो भी amount आप यहाँ डालेंगे वो आपका कमीशन (Earning) रहेगा।

लेकिन अगर आपको डायरेक्ट ये लिखा दिख जाये कि “Earning on this item” और इसके आगे कुछ amount भी लिखा हो तो इसका मतलब ये है कि Shopsy App ने उस प्रोड्कट के लिए कमीशन Fix कर दिया है जिसे आप बदल नहीं सकते हैं।

Note:- Flipkart की Shopsy App पर कमीशन 2 तरह से मिलता है, कुछ प्रोडक्ट्स जैसे की मोबाइल, लैपटॉप इन पर Shopsy आपका कमीशन तय करती है, जबकि दूसरी तरफ फैशन, साड़ी, आदि जैसे प्रोडक्ट्स पर आप अपना कमीशन खुद तय कर सकते हैं।
Step:-4
इसके बाद आपको “Place Order” के बटन पर क्लिक कर देना है, अब आपको Flipkart जैसा इंटरफ़ेस दिखेगा, अगर आपने अपने Flipkart पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन किया था तो आपको उन सभी लोगों के नाम और address दिख जायेंगे जिनके लिए अपने पहले कभी Flipkart से कुछ भी आर्डर किया होगा, अगर आप इनमें से किसी के लिए आर्डर करना चाहते हैं तो डायरेक्ट उसे सिलेक्ट कर दीजिये।

और यदि आपका नए एड्रेस के लिए आर्डर करना चाहते हैं तो आप “Add Customer” पर क्लिक करके Name, Phone Number, Pincode, Address आदि डालकर save कर सकते हैं
Step:-5
इसके बाद आपको वो एड्रेस सेलेक्ट करना है और “Deliver Here” का बटन प्रेस कर देना है, उसके बाद फिर से Continue बटन प्रेस करना है।

Step:-6
अब आप Payment पेज पर पहुँच जायेंगे, आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर cash on delivery का ऑप्शन भी select कर सकते हैं, और फिर आपको “Continue/Place Order” पर क्लिक कर देना है और आपका order place हो गया।
Note:-
आप चाहें तो कस्टमर को Order Tracking Details शेयर कर सकते हैं, शेयर करने के लिए main page पर ‘Order’ पर क्लिक करेंगे इसके बाद scroll करके नीचे दिखाए गए Send Order Details पर क्लिक करें, Customer का नंबर और नाम डालें, फिर Send Order Details पर क्लिक कर दें। इसके बाद Customer के पास order details send हो जाएगा।
Shopsy App पर कमीशन कितना और कब मिलेगा:-
Commission कितना मिलेगा:-
Flipkart की Shopsy App पर कमीशन (Earning) 2 तरह से मिलता है, कुछ प्रोडक्ट्स जैसे की मोबाइल, लैपटॉप इन पर Shopsy आपका कमीशन तय करती है, जो कि अलग अलग प्रोडक्ट्स के लिए अलग अलग होता है। जबकि दूसरी तरफ फैशन, साड़ी, आदि जैसे प्रोडक्ट्स पर आप अपना कमीशन खुद तय कर सकते हैं।
हालाँकि Shopsy कभी भी जरूरत के अनुसार इनमें बदलाव कर सकता है।
Commission कब मिलेगा:-
जैसे ही आपका order deliver हो जाता है, और उसके return करने की तारीख भी निकल जाती है, इसके 3 दिन के बाद आपको आपका कमीशन shopsy account में मिल जाता है। समय थोड़ा बहुत कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन घबराएं नहीं आपको कमीशन जरूर मिलेगा। (ध्यान रहे अगर कोई कस्टमर प्रोडक्ट को रिटर्न कर देता है तो आपको इसका कमीशन नहीं मिलेगा)
कमीशन मिल जाने के बाद सबसे महत्पूर्ण बात यह आती है कि इसे अपने Bank Account में कैसे ट्रांसफर करें, तो चलिए ये भी जान ही लेते हैं
Shopsy App से पैसों को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें:-
इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपना बैंक अकाउंट इसमें जोड़ना होगा,
Step:-1
उसके लिए Shopsy App को ओपन करें और नीचे दिए ‘Account’ ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर आपको “My Bank Account” का एक ऑप्शन दिखेगा इसे ओपन करे लें

या फिर आप डायरेक्ट Earning के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और इसके बाद आपको Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step:-2
अब आपको यहाँ पर अपना Address भर कर Save And Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step:-3
इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भर कर Save कर लेनी है, (नॉर्मली बैंक डिटेल में आपका नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code ही पूछा जाता है) ये सिर्फ एक बार की जाने वाली स्टेप है दोबारा आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Step:-4
Shopsy App ओपन करें नीचे की तरफ दिए “Earning” के ऑप्शन पर क्लिक करें, बैंक अकाउंट Add हो जाने के बाद आपको यहाँ पर Withdraw Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है (ध्यान रहे यहाँ पर आपको एक बार में कम से कम 100 रुपये Withdraw करने ही पड़ेंगे )

Step:-5
इसके बाद आपको ‘Confirm And Proceed’ के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपके द्वारा रजिस्टर बैंक अकाउंट में 1 से 2 दिनों में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।
Flipkart Shopsy App को Refer & Earn करके पैसे कैसे कमाएं:-

- Shopsy App से सिर्फ प्रोडक्ट शेयर करके ही पैसे नहीं कमाए जा सकते वल्कि आप इस App को refer करके मतलब आपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इस App की लिंक शेयर करके भी earn कर सकते है।
- इसके लिए बस आपको इतना करना है Shopsy App के account सेक्शन को ओपन करें थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें यहाँ आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “Refer & Earn” का आपको बस इस पर क्लिक करना है और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को facebook, whatsapp, telegram आदि जैसे किसी भी सोशल मीडिया पर share कर देना है और उसे इंटॉल करके login करने के लिए बोलना है।
- जो भी उस लिंक से Shopsy App को डाउनलोड करके login करता है और Shopsy App से कोई भी product आर्डर करता है, ध्यान रहे ये आर्डर कम से कम 200 रुपए का होना चाहिए,
- जैसे ही return period खत्म होगा आपको 150/- और उसे 50/- रुपए मिलेंगे।
- यहाँ मैंने अपनी Referral Link दी है, इस लिंक से Shopsy App डाउनलोड करने पर आपको फ्री में 50 रुपए मिलेंगे, आपके पहले आर्डर के बाद।
- Shopsy App Download Link:- https://shopsy.app.link/suzC6PPrBob
तो ये भी एक तरीका हो सकता है Flipkart Shopsy App से पैसे कमाने का।
Shopsy App Customer Care:-
Official Mail Id:- support@shopsy.in
Toll Free number:- 18002089898
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी जानकारी पसंद आयी होगी, किसी भी तरह के सुझाव के लिए आप हमें मेल कर सकते हैं या कमेंट भी कर सकते हैं।
धन्यवाद !!
सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।