भारत का पहला 1TB स्टोरेज और 24GB RAM का फ़ोन लॉन्च Realme Narzo 60 Series

Realme Narzo 60 Series: Realme ग्लोबल मोबाइल मार्केट में बहुत जाना माना नाम है और इसलिए उसने इस मार्केट पर बहुत बड़ा कब्जा जमा रखा है और वह ऐसी प्राइस में से फोन लांच करता है, कि लोगों की जरूरत पूरी हो जाती है। आज 6 जुलाई 2023 के दिन कंपनी ने Narzo 60 series लांच कर दी है। 

लेकिन इस बार के मोबाइल में realme कुछ अलग ही करने वाला है क्युकी वो लेकर आया है Realme Narzo 60 Series जिसमे 1TB की स्टोरेज दी जाएगी। इतना ज्यादा मेमोरी होने पर तो यही बोला जायेगा कि ये कभी न खत्म होने वाली मेमोरी है। Dolby Vision Dual Speakers आपको मिलेंगे जो बेहतरीन हैं।  

आइये जानते हैं realme के इस शानदार mobile के फीचर्स, कीमत, Sale Date.

Realme Narzo 60 Sale Date

Narzo 60 सीरीज के आने की बात सुनने के बाद लोग इस फ़ोन के लॉन्च होने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे। इसीलिए आज के दिन इसे लांच कर दिया गया है इसका ऑफिसियल पार्टनर Amazon है जहाँ बहुत ही जल्द 15 July से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। कंपनी शुरूआती तौर पर ICICI Bank और SBI Bank के कार्ड पर 10% तक का डिस्काउंट दे सकती है। आप Total 1500 तक डिस्काउंट ले सकते हैं। 

Realme Narzo 60 Series Specification

इस सीरीज में कंपनी ने 2 मोबाइल लांच किये हैं एक है Realme Narzo 60 और दूसरा है Realme Narzo 60 Pro आइये शार्ट में जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स। 

Realme Narzo 60 Series

Realme Narzo 60 5G Features

Launch date6 July 2023
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)Android 13
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6020
बैक कैमरा64MP + (2MP)
फ्रंट कैमरा8MP
वीडियो Full HD 60FPS
बैटरी5000 mAh
डिस्प्ले 6.43 Inches Flat OLED
रिफ्रेश रेट 90hz
चार्जर33W
RAM8
Storage128/256
Price17,999/19,999

Realme Narzo 60 Pro 5G Features

Launch date6 July 2023
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)Android 13
प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7050
बैक कैमरा100MP + OIS, (2MP)
फ्रंट कैमरा16MP
वीडियो Full HD 60FPS
बैटरी5000 mAh
डिस्प्ले 6.7 Inches Curved OLED
रिफ्रेश रेट 90hz
चार्जर67W 
RAM8/12/12
Storage128GB/256GB/1TB
Price23,999/26,999/29,999

Realme Narzo 60 Series Design

Narzo 60 Series में 2 मोबाइल लांच हो रहे हैं जिनमे सबसे बेसिक अंतर ये है कि एक में Curved Display और दूसरे में Flat Display. Narzo 60 Pro में 120Hz Cruved Display मिल रही है जो बहुत ही प्रीमियम लुक देती है। 

इसका बैक डिज़ाइन हाल ही में रिलीज़ हुई Realme 11 series से मिलता जुलता बनाया गया है। बैक साइड में कैमरा नजर आ रहे हैं जो एक सर्कल डिज़ाइन में बहुत ही शानदार तरीके से इनबिल्ट किये गए हैं। बॉटम में Narzo का लोगो साफ़ दिखाई दे रहा है। इसके बैक में एक खास लेदर फिनिश दी गयी है जो बहुत ही Rich Element है।   

Realme Narzo 6 Series Camera 

Realme के फ़ोन शुरू से ही कैमरा के लिए चर्चा में बने रहते हैं इस बार भी कैमरा अच्छा दिया गया है रियलिटी आप उसे यूज़ करके समझ ही जायेंगे। Realme Narzo 60 5g में 64MP का मेन सेंसर आपको मिलने वाला है और इसके साथ 8MP और 2MP के अन्य सेंसर रहेंगे। सेल्फी के लिए 8MP का लेंस दिया गया है।  

Realme Narzo 60 Pro 5g में 100MP का मेन सेंसर OIS के साथ आपको मिलने वाला है और इसके साथ 8MP और 2MP के अन्य सेंसर रहेंगे। सेल्फी के लिए 16 MP का लेंस दिया गया है। 

Battery 

Realme Narzo 60 सीरीज में लॉन्च हुए दोनों फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है लेकिन चार्जिंग के लिए थोड़ा अलग चार्जर मिलने वाला है। जी हाँ Narzo 60 5G में 33 watt और Narzo 60 Pro 5G में 67 watt का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। 

Processor

इस सीरीज में लॉन्च हुए मोबाइल में अलग अलग प्रोसेसर दिया गया है। Narzo 60 5G  में MediaTek Dimensity 6020 मशीन लगाई गयी है। वहीं Narzo 60 Pro 5G में Dimensity 7050 प्रोसेसर लगाया गया है। दोनों ही फ़ोन Android 13 पर काम करेंगे। 

Storage/Variant 

Realme Narzo 60 सीरीज में 2 फ़ोन लांच हो रहे हैं। इस सीरीज का सबसे खास बात यही है कि इसमें 1TB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है यही नहीं इसको मैनेज करने के लिए आपको 24GB की RAM भी मिलने वाली है। इस फ़ोन में आपको 2 कलर मिलने वाले हैं एक तो Orange और दूसरा Black.

Realme Narzo 60 Series Price

Realme Narzo 60 5G Price8+128 GB वैरिएंट की कीमत 17,999/– रखी गयी है। जिसे Amazon से पहली सेल में ICICI और SBI कार्ड के साथ 10% तक डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है। 

Realme Narzo 60 5G Price8+256 GB वैरिएंट की कीमत 19,999/– रखी गयी है। जिसे Amazon से पहली सेल में ICICI और SBI कार्ड के साथ 10% तक डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है। 

Realme Narzo 60 Pro 5G Price8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 23,999/– रखी गयी है। जिसे Amazon से पहली सेल में ICICI और SBI कार्ड के साथ 10% तक डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है।

Realme Narzo 60 Pro 5G Price12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 26,999/– रखी गयी है। जिसे Amazon से पहली सेल में ICICI और SBI कार्ड के साथ 10% तक डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है।

Realme Narzo 60 Pro 5G Price12GB + 1TB वैरिएंट की कीमत 29,999/– रखी गयी है। जिसे Amazon से पहली सेल में ICICI और SBI कार्ड के साथ 10% तक डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है।

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज