Meta Verified Subscription in India – सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर verified अकाउंट होना अब और भी आसान हो जायेगा। इनकी पैरेंट कंपनी Meta ने भारत में ब्लूटिक के लिए Paid सर्विस की शुरुआत कर दी है। अब जो भी यूजर अपनी प्रोफाइल के आगे verified का Bluetick चाहता है वो आसानी से लगा सकेगा। लेकिन इसके लिए आपको हर महीने कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
अभी कुछ समय पहले ही Twitter ने भी ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन के लिए paid सर्विस देना शुरू की थी। उसी के रास्ते पर मेटा भी चल दिया है। आइये जानते हैं कितना आपको चार्ज देना पड़ेगा, क्या क्या सुविधाएं मिलेगी।

Table of Contents
फेसबुक और इंस्टाग्राम के ब्लूटिक की कीमत
मेटा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए 2 तरीके से सर्विस शुरू की गयी है। यदि कोई यूजर Android या IOS एप्लीकेशन पर verified अकाउंट चाहता है तो उसे हर महीने 699 रूपए चुकाने होंगे। यदि वह एप्लीकेशन की जगह Web पर Meta Verified Subscription चाहता है तो उसे हर महीने 599 रूपए भरने होंगे।

Meta Verified subscription की ध्यान देने योग्य जानकारी
- आपका अकाउंट तभी तक verified दिखायेगा जब तक का अपने पेमेंट किया है।
- अकाउंट के आगे से ब्लूटिक तुरंत हटा दिया जायेगा यदि आप पेमेंट नहीं करते हैं।
- meta paid bluetick subscription लेने वाले यूजर को कुछ और भी प्रीमियम सुविधाएं दी जाएँगी।
- स्पेशल कस्टमर सर्विस भी ब्लूटिक यूजर के लिए शुरू की जा सकती है। जिसमें इंग्लिश भाषा से शुरुआत होगी फिर दूसरी भाषाओं को भी जोड़ा जायेगा।
- ब्लूटिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर को कोई गवर्नमेंट ID प्रूफ भी सबमिट करना पड़ेगा।
गूगल बार्ड क्या है: भारत में भी हुआ लांच
पहले से verified अकाउंट का क्या होगा
मेटा ने जानकारी देते हुए कहा है कि वे पहले से ब्लूटिक पाने वाले सभी क्रिएटर्स, यूजर आदि का सम्मान करेंगे। किसी भी तरह की शुल्क उनसे वसूलने की अभी जानकारी नहीं दी गयी है। हालाँकि यूजर को minimum criteria को फॉलो करना पड़ेगा।
साथ ही भविष्य में कंपनी इन verified यूजर से कोई प्रूफ मांग सकता है लेकिन वो क्या मांगेगा इसकी जानकारी नहीं दी गयी।
निष्कर्ष
Meta Verified Subscription पैसों में देकर ख़रीदा जा सकेगा ऐसे में हमारे लिए ये पता लगाना मुश्किल हो सकता है कि कोई यूजर ने उसे earn किया है या डायरेक्ट buy कर लिया है। Meta Paid Subscription लेने के बाद कुछ परेशानियाँ भी सामने आ सकती हैं जैसे कि Scam, Trust Issue etc.
इससे जुडी जरुरी जानकारी आप तक समय समय पर पहुंचा दी जाएगी।
1 thought on “आपको भी मिलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक, शुरू हुई सर्विस – Meta Verified Subscription in India”