Tata Motors ने Nexon का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच कर दिया है , आइये जानते हैं इसकी रेंज और कीमत
Nexon को 2 वैरिएंट में लांच किया गया है Medium और Long रेंज। इसका मुक़ाबला XUV400 EV से होगा
Medium रेंज वाला मॉडल 325 किमी तक एवरेज देगा Long रेंज वाला मॉडल 465 किमी तक एवरेज देगा
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे शानदार फीचर इसमें शामिल होंगे।
NEXON EV में JBL के 9 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम और शानदार इंटीरियर दिया गया है।
बैकसाइड में LED लाइट और शानदार लुक्स के साथ EV की बेचिंग बैक में दी गयी है।
Tata Nexon EV के नए मॉडल में 7 कलर वैरिएंट उपलब्ध हैं, जो एक अच्छी बात है।
इसके बेस वैरिएंट की कीमत 15 लाख (एक्सशोरूम) और टॉप मॉडल 20 लाख के आस पास तक आ सकता है।
जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !