Telephoto लेंस के साथ लॉन्च हुई Oppo Reno 10 Series, 32MP सेल्फी कैमरा भी मिलेगा

Oppo Reno 10 Series: Oppo एक ऐसी कंपनी है जो कम प्राइस में अच्छे फ़ोन देने के लिए जानी जाती है। वहीं oppo की reno सीरीज जब आयी थी तबसे इसे कैमरा के लिए बहुत ज्यादा माना जाता है। इसी reno सीरीज को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने Oppo Reno 10 Series सीरीज लांच कर दी है। 

इस सीरीज में 3 मोबाइल लांच किये गए हैं। 

  • Oppo Reno 10 5G
  • Oppo Reno 10 Pro 5G 
  • Oppo Reno 10 Pro Plus 5G   

आइये जानते हैं इन सभी मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से जहाँ सबसे जायदा फोकस कैमरा पर किया गया है लेकिन दूसरे फीचर्स में भी ये मोबाइल सीरीज किसी से कम नहीं है। 

Oppo Reno 10 Series Sale Date

Reno 10 सीरीज के लॉन्च होने के बाद लोग इसकी प्रीबुकिंग करवा रहे हैं आप भी इसे प्रीबुकिंग में खरीद सकते हैं इसके लिए आप या तो Oppo की ऑफिसियल साइट या फिर Flipkart शॉपिंग एप्प पर विजिट कर सकते हैं।  बहुत ही जल्द 13 July से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। कंपनी शुरूआती तौर पर सभी अच्छे बैंक के कार्ड पर 4000 तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। 

डायरेक्ट प्रीबुकिंग या BUY की लिंक आपको नीचे मिल जाएगी। 

Oppo Reno 10 Pro 5g Buy Online Link - https://dl.flipkart.com/s/!KtF_tNNNN
Oppo Reno 10 Pro Plus 5g Buy Online Link - https://dl.flipkart.com/s/TnjKzYuuuN

Oppo Reno 10 Series Specification

इस सीरीज में कंपनी ने 3 मोबाइल लांच किये हैं एक एक करके आपको तीनों मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स बताये जा रहे हैं। 

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G Features

Launch date10 July 2023
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)Android 13
प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1
बैक कैमरा50MP+OIS (Sony IMX890) + 64MP (Telephoto) + 8MP
फ्रंट कैमरा32MP (Sony IMX709)
वीडियो 4K-60/30 & 1080P 60/30
बैटरी4700 mAh
डिस्प्ले 6.74inch Full HD+ OLED Display
रिफ्रेश रेट 120Hz
चार्जर100W SUPERVOOC
RAM12GB
Storage256GB
Price54,999/-
oppo reno 10 series

Oppo Reno 10 Pro 5G Features

Launch date10 July 2023
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)Android 13
प्रोसेसर Snapdragon 778G 5G
बैक कैमरा50MP+OIS (Sony IMX890) + 32MP (Telephoto) + 8MP
फ्रंट कैमरा32MP (Sony IMX709)
वीडियो 4K at 30FPS, 1080P 60/30
बैटरी4600 mAh
डिस्प्ले 6.7inch Full HD+ OLED Display
रिफ्रेश रेट 120Hz
चार्जर80W SUPERVOOC
RAM12GB
Storage256GB
Price39,999/-

Oppo Reno 10 5G Features

Launch date10 July 2023
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)Android 13
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7050
बैक कैमरा64MP + 32MP (Telephoto) + 8MP
फ्रंट कैमरा32MP
वीडियो 4K at 30FPS, 1080P 60/30
बैटरी5000 mAh
डिस्प्ले 6.7inch Full HD+ 
रिफ्रेश रेट 120Hz
चार्जर67W SUPERVOOC
RAM8GB
Storage256GB
Price32,999/- (Released on 20th July)

Oppo Reno 10 Series Design

इस सीरीज में रिलीज़ हुए तीनों मोबाइल Curved Screen के साथ आते हैं जो बहुत ही प्रीमियम लुक देती है। तीनों मोबाइल के सेंटर में सेल्फी के लिए पंच होल दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz की highest रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। 

बैक साइड की बात करें तो काफी स्लीक लुक दिया है कैमरा प्लेसमेंट में भी थोड़ा डिज़ाइन इस बार चेंज किया है। नीचे की तरफ Oppo की बैचिंग साफ़ दिखाई दे रही है। 

Oppo Reno 10 Series Camera 

Oppo Reno की सीरीज अपने कैमरा के लिए ही जानी जाती है इसीलिए इस फ्लैगशिप सीरीज में उसने कैमरा में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी।  

Oppo Reno 10 Pro 5g में 50MP का Sony IMX890 सेंसर आपको मिलने वाला है और इसके साथ 32MP का Telephoto लेंस और 2MP का अन्य सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX709 लेंस दिया गया है।  

बात करें इस सीरीज के Top Model की तो Oppo Reno Pro Plus 5g का कैमरा बेहतरीन है 50MP Sony IMX890 सेंसर इसमें भी है लेकिन इसमें 64MP का Telephoto Lens है जो आपकी फोटोग्राफी में जान डाल देगा। सेल्फी कैमरा इसमें भी 32MP का Sony IMX709 सेंसर है। 

Oppo Reno 10 Series Battery 

Oppo Reno 10 Pro Plus 5g में 4700 mAh की बैटरी दी जा रही है जो 100 Watt के SUPERVOOC चार्जर के साथ आएगी, जिससे आपको फ़ोन 30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जायेगा। 

Oppo Reno 10 Pro 5g में 4600 mAh की बैटरी दी गयी है जो 80 watt के SUPERVOOC चार्जर के साथ आने वाली है। 

OnePlus Nord 3 5G भारत में लांच, 50MP OIS कैमरा, कीमत करेगी हैरान

Oppo Reno 10 5G में 5000 mAh की बैटरी 67 Watt के चार्जर के साथ आएगी।

ओवरऑल देखा जाए तो बैटरी और चार्जिंग के नजरिये से ये एक अच्छा फ़ोन साबित होगा। 

Processor

इस सीरीज में लॉन्च हुए मोबाइल में अलग अलग प्रोसेसर दिया गया है। सबसे अच्छा प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 है जो आपको ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस में देखने को मिलेगा। इसके बाद ओप्पो रेनो 10 प्रो का नंबर आता है जिसमे Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर है ये भी बहुत दमदार है। 

वहीं ओप्पो रेनो 10 5g में  MediaTek Dimensity 7050 है जो की डिसेंट परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। 

तीनों फ़ोन Android 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेंगे जो एक अच्छी बात है। 

Storage/Variant

Oppo Reno 10 में 3 मोबाइल लांच किये गए हैं जो मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ। बात करते हैं स्टोरेज की तो pro और Pro Plus मॉडल 12+256GB के कॉम्बिनेशन में देखने को मिलेंगे। ओप्पो रेनो 10 5g में 8+256 GB वैरिएंट आएगा।   

ओप्पो रेनो 10 5g Grey और Blue में आपको मिल जायेगा। वही अन्य दोनों मॉडल Grey और Purple कलर में उपलब्ध होंगे। 

Oppo Reno 10 Series Price

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G Price – 12+256 GB वैरिएंट की कीमत 54,999/- रखी गयी है। जिसे Flipkart से पहली सेल में खरीदने पर कुछ अच्छे बैंक कार्ड के ऑफर के साथ 4000 तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।    

Oppo Reno 10 Pro 5G Price – 12 + 256GB  वैरिएंट की कीमत 39,999/- रखी गयी है। जिसे Flipkart से पहली सेल में खरीदने पर कुछ अच्छे बैंक कार्ड के ऑफर के साथ 4000 तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।    

Oppo Reno 10 5G Price – 8 + 256GB  वैरिएंट की कीमत 32,999/- रखी गयी है। जिसे Flipkart से पहली सेल में खरीदने पर कुछ अच्छे बैंक कार्ड के ऑफर के साथ 3000 तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।    

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


1 thought on “Telephoto लेंस के साथ लॉन्च हुई Oppo Reno 10 Series, 32MP सेल्फी कैमरा भी मिलेगा”

Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज