Boat ने भारत में अपनी पहली Smart Ring अनवील कर दी है। अब आपको स्मार्टवॉच के बिना ही उसके सारे फीचर्स एक रिंग में देखने को मिल जाएंगे। इसका डिज़ाइन काफी प्रीमियम बनाया गया है। आइये जानते हैं इस Boat Smart Ring के अभी तक पता चले फीचर्स के बारे में, लुक्स वाइज प्लेटिनम रिंग जैसी दिख रही है।
Boat New Ring Design
Boat ने इस स्मार्टरिंग को सिरेमिक और मेटल को मिक्स करके बनाया है दिखने में तो प्लैटिनम ही दिख रहा है। सुपर कॉस्मिक चमक इसे बहुत शानदार बना रही है। हल्का डिज़ाइन और स्टेप ट्रैकिंग जैसे फीचर इसे डेली लाइफ में पहनने के लिए बहुत उपयोगी बनाते हैं।

Boat New Smart Ring फीचर्स
Boat की स्मार्टरिंग में हेल्थ ट्रैकर है जिसमे आपके बॉयोमीट्रिक्स को भी आप ट्रैक कर सकेंगे। इस रिंग को कुछ इस तरह बनाया गया है कि आप इसे लम्बे समय तक आसानी से पहन सकेंगे, क्यूंकि ये बहुत हल्की है। कुछ समय पहले ही सुनने में आया था कि सैमसंग अपनी रिंग लांच करने जा रहा है उसी बीच बोट ने भी अपना दाव खेला है।
Boat की ये smart ring हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर और SpO2 आदि को भी ट्रैक करके बताएगा।
Telephoto लेंस के साथ लॉन्च हुई Oppo Reno 10 Series, 32MP सेल्फी कैमरा भी मिलेगा
Boat Smart Ring Price
कंपनी बहुत जल्द इसकी कीमत सभी को बताने वाली है और इसे खरीदने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनियों की साइट पर जा सकते हैं। अब देखना ये हैं कि क्या ये स्मार्ट रिंग दूसरीं बड़ी कंपनियों को टक्कर दे पाएगी या नहीं।
Boat के प्रोडक्ट कम कीमत में बेहतर क्वालिटी देने के लिए जाने जाते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि Boat Smart Ring भी उसके वाकई प्रोडक्ट जैसे परफेक्ट होंगे।