OnePlus Nord 3 5G भारत में लांच, 50MP OIS कैमरा, कीमत करेगी हैरान

OnePlus Nord 3 5G: OnePlus ने ग्लोबली मोबाइल मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट में  कब्ज़ा करके रखा है। लेकिन अब वो अपनी बादशाहत मिड रेंज के मोबाइल सेगमेंट भी बढ़ाना चाहता है, यही वजह है कि उसने अपनी Nord सीरीज का नया मोबाइल OnePlus Nord 3 5G को आज भारत में लांच कर दिया है। 

इस शानदार मोबाइल के कम्पलीट फीचर्स, कीमत, सेल आदि सभी से जुडी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी। 

OnePlus Nord 3 Sale Date

OnePlus Nord 3 का जबसे खुलासा हुआ है लोग इस फ़ोन को खरीदने के लिए बेताब हो रहे हैं। इस फ़ोन को 5 जुलाई 2023 को लांच किया गया है और आप इसे Amazon ई-कॉमर्स  वेबसाइट से 15 जुलाई से खरीद सकेंगे। शुरूआती दिनों में इस मोबाइल को खरीदने पर ICICI Bank और SBI Bank के कार्ड पर 10% तक की बचत की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर ऐसे करें HD फोटो और वीडियो अपलोड

OnePlus Nord 3 5g Specification

Launch date5 July 2023
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)Android 13
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000
बैक कैमरा50MP (Sony IMX890)+ OIS, (8MP+2MP)
फ्रंट कैमरा16MP
वीडियो 4K 60FPS & Full HD 60FPS
बैटरी5000 mAh
डिस्प्ले 6.74 Inches Flat (Fluid AMOLED)
रिफ्रेश रेट 120hz
चार्जर80W SuperVOOC
RAM8/16
Storage128/256
Price33,999-37,999

OnePlus Nord 3 5G Design

OnePlus Nord 3 का डिज़ाइन OnePlus Ace 2V से काफी हद तक मिलता जुलता है और इसे इसी का रिब्रांडेड version कहा जा रहा है। बैक साइड में 2 सर्किल में 3 कैमरा का सेटअप किया गया है। साथ ही oneplus का लोगो सेंटर में फिक्स किया गया है जो कि कोई नयी बात नहीं है। 

अगर फ्रंट की बात करें तो 6.74 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले इसमें दिया गया है। ये बहुत ही शानदार क्वालिटी का डिस्प्ले है जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ शानदार परफॉरमेंस देने वाली है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन माउंटेड फिंगर स्कैनर दिया गया है। 

अपने प्रीमियम फ़ोन जैसे ही इस फ़ोन के साइड में Alert Slider भी दिया जा रहा है। 

OnePlus Nord 3 Camera 

OnePlus के फ़ोन अपने कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं और इसी को बरक़रार रखते हुए कंपनी ने इस फ़ोन में उस सेंसर का यूज़ किया है जो OnePlus 11 में आता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Sony IMX890 सेंसर की जो 50 MP के साथ OIS को भी सपोर्ट करते हुए बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस कराएगा।  

2 अन्य सेंसर 8MP और 2MP के भी इसके बैक साइड में दिए गए हैं और सेल्फी कैमरा के रूप में 16MP का सेंसर आपको दिया जा रहा है।    

OnePlus Nord 3 5G

Battery 

OnePlus Nord 3 5G एक स्टैण्डर्ड बैटरी पैक के साथ लांच किया गया है। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। Fast Charging के लिए 80W SuperVOOC चार्जर इसके साथ आपको मिलने वाला है जो बहुत ही अच्छी बात है। कंपनी इसे मेगाफास्ट चार्जर के नाम से भी प्रमोट कर रही है। 

Processor

इस मिड रेंज मोबाइल में MediaTek Dimensity 9000 SoC प्रोसेसर लगाया गया है और ये android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 के साथ आपको दिया जा रहा है। इसकी मेमोरी को RAM-Vita के माध्यम से 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है, आसान शब्दों में RAM को Internal Storage की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Variant 

OnePlus Nord 3 में 2 वैरिएंट आ सकते हैं, फ़ोन में 8/16 GB RAM का ऑप्शन दिया गया है और स्टोरेज की बात करें तो 128 GB और 256 GB का विकल्प आपको दिया गया है 

OnePlus Nord 3 5G Price

OnePlus Nord 3 5G की कीमत बहुत ही सोच समझकर रखी गयी है, हो सकता है ये आपको पसंद न आये।

8+128 GB वैरिएंट की कीमत 33,999/- रखी गयी है। जिसे पहली सेल में ICICI और SBI कार्ड के साथ 10% तक डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है।    

16+256 GB वैरिएंट की कीमत 37,999/- रखी गयी है। जिसे पहली सेल में ICICI और SBI कार्ड के साथ 10% तक डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है।

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


1 thought on “OnePlus Nord 3 5G भारत में लांच, 50MP OIS कैमरा, कीमत करेगी हैरान”

Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज