Maruti Alto Tour H1: मारुती आल्टो k10 काफी समय से भारत के ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी एक कमर्शियल कार Alto Tour H1 लांच की है। जो कस्टमर सस्ती, अच्छी माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये कार पहली पसंद हो सकती है। इस कार से जुडी सभी जरुरी जानकारी में आपको देने वाला हूँ, बस इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़िए और आप जान जायेंगे कि ये कार आपको लेना है तो क्यों लेना है और नहीं तो क्यों नहीं।
Table of Contents
Maruti Suzuki alto tour H1
मारुती की इस नयी हैचबैक कार में ज्यादा ऑप्शन तो आपको नहीं मिलेंगे लेकिन आपके काम का सब कुछ इसमें मिलने वाला है। इस कार को टैक्सी की तरह यूज़ करने वालों के लिए इसे स्पेशली डिज़ाइन किया गया है। यही वजह से की आप भारत में कहीं भी जाएंगे तो आपको टैक्सी के रूप में एक मारुती की कार जरूर देखने को मिल जाएगी।
आइये अब जानते हैं इस कार के वैरिएंट, माइलेज, कलर, कीमत, फीचर्स आदि से जुडी जरुरी जानकारी।
Alto Tour H1 वैरिएंट
मारुती ने अपनी इस कार के एक ही ऑप्शन को भारत में लांच किया है। लेकिन इसमें आपको 2 फ्यूल ऑप्शन मिलने वाले हैं, मारुती की ये नयी कार पेट्रोल और CNG ऑप्शन में खरीदी जा सकेगी। हालाँकि इनमे कीमत का कुछ अंतर् होगा वो हम आगे देखेंगे।

Maruti alto tour H1 माइलेज और परफॉरमेंस
इस कार की परफॉरमेंस की बात करें तो पेट्रोल वैरिएंट लगभग 66 bhp का पावर जनरेट करेगा और पेट्रोल से चलाने पर आल्टो टूर H1 24.60 किमी तक का माइलेज देने का दावा करती है। दूसरा फ्यूल ऑप्शन CNG है जिसमे पावर पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा कम हो जाती है 56 bhp की पावर इसमें आपको मिलेगी। सबसे अच्छी बात ये है कि Alto Tour H1 CNG variant 1 किलो गैस में 34.46 किमी तक का सफर तय कर सकती है।
मारुती आल्टो tour H1 सेफ्टी फीचर्स और कलर
इस सस्ती कार में स्पीड लिमिट अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, ड्यूल airbag, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलिज़र आदि जैसे कई फीचर्स आपको मिलने वाले हैं। आल्टो tour h1 को तीन रंगों- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में ख़रीदा जा सकेगा।
मारुती आल्टो Tour H1 इंजन और K10 का भरोसा
इस कार की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे Alto K10 के बेस पर ही बनाया गया है जो पहले से ही भारत की सड़कों पर राज कर रही है। इसमें नेक्स्ट जनरेशन के K सीरीज 1.0 लीटर ड्यूल जेट इंजन है जो पहले से ज्यादा अच्छा और बेहतरीन प्रदर्शन करेगा साथ ही BS6 की शर्तों को भी पूरा किया गया है।
Maruti Alto Tour H1 Price
सबसे पहले बात करते हैं पेट्रोल वैरिएंट की इसे 4.80 लाख (एक्स शोरूम) की कीमत से शुरू किया गया है। कीमत को कम रखने के लिए डोर हैंडल सिंपल ब्लैक कलर में दिखेंगे, और कमर्शियल मॉडल बिना व्हील कवर के मिलने वाला है।
आल्टो tour H1 के CNG मॉडल की कीमत 5.70 लाख (इस शोरूम) रखी गयी है। ऐसे में कस्टमर किस तरफ जाए ये कहना कठिन होगा लेकिन फिर भी एक बेसिक गाइड में आपको दे देता हूँ।
गलती से भी न खरीदें मारुती Ignis और Wagon R, NCAP Crash Test 2023 में मिली सबसे बुरी रेटिंग, पढ़ें पूरी खबर
Maruti Alto Tour H1 Petrol vs CNG
अगर आप बहुत ज्यादा कार नहीं चलाते हैं महीने में कुछ ही दिन के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ती है और आप ज्यादा पैसे खर्च करना नहीं चाहते तो आप पेट्रोल वैरिएंट की तरफ जा सकते हैं। लेकिन आपको हर दिन कार को चलाना होता है या कमर्शियल यूज़ के लिए लेना चाहते हैं तो CNG वैरिएंट अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
पावर पेट्रोल का ज्यादा है और कीमत CNG की इसलिए आप थोड़ा सोच विचार कर सकते हैं।