Whatsapp New Feature 2023: विंडोज डेस्कटॉप से मल्टीपल वीडियो कॉल

Whatsapp New Feature: Whatsapp ने 23 मार्च 2023 को एक नया विंडोज फीचर लांच किया है। इस फीचर के आने के बाद आप अपने डेस्कटॉप / लैपटॉप से वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। व्हाट्सप्प लगातार अपने यूजर के लिए फीचर्स ऐड करता रहता है। आइये जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से। 

Whatsapp New Update For Windows 2023

Whatsapp द्वारा अभी लांच हुए इस नए अपडेट में मल्टीपल वीडियो कालिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। इसके माध्यम से users विंडोज डेस्कटॉप एप्प से एक साथ 8 लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। कम्पनी के अथॉरिटी ने बताया की आगे जाकर इसमें एक साथ बात करने वाले users की संख्या को और बढ़ाया जाएगा। 

यही नहीं इसके अलावा ऑडियो कॉल पर बात करने की सुविधा भी दी गयी है, जिसमें एक साथ 32 लोग आपस में बात कर पाएंगे। इसकी संख्या में भी भविष्य में वृद्धि की जा सकती है। 

What is AI, कैसे काम करता है, क्या uses हैं | जानिये आसान शब्दों में

Whatsapp ने और क्या बदलाव किया है

  • इस नए अपडेट में परफॉरमेंस को भी काफी इम्प्रूव किया गया है।
  • पहले से बेहतर कालिंग के लिए अपडेट किया गया है।
  • इस नए version में मल्टीप्ल डिवाइस सिंक करने के फीचर भी अपडेट किया है।
  • इसकी मदद से आप एक ही अकाउंट को मल्टीप्ल डिवाइस में लॉगिन कर पाएंगे। 
Whatsapp New Feature

भविष्य में Whatsapp और कौन अपडेट लेकर आ सकता है 

  • किसी पुराने मैसेज को आप डेट का फिल्टर लगाकर सर्च कर सकेंगे।
  • डेस्कटॉप app के लिए भी एक स्क्रीन लॉक का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 
  • एक से ज्यादा Chat को पिन करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। 
  • डेस्कटॉप version के लिए एक से ज्यादा chat ओपन रखें का विकल्प मिल सकता है। 
  • आने वाले समय में आप अपने कॉल को schedule भी कर सकेंगे। ताकि किसी भी तरह का जरुरी काम मिस न हो 
  • डिलीट किये हुए मैसेज को अपने पास रखने के लिए ‘Kept Message’ का ऑप्शन मिल सकता है। 

निष्कर्ष 

Whatsapp लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपडेट लेकर आती है। इसी को आगे बढ़ाते हुए अभी ये Whatsapp New Feature आया है। बहुत जल्दी आप कुछ unbelievable updates भी इसमें देख पाएंगे। 

आपको हमारी ये जानकारी किसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। 

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


3 thoughts on “Whatsapp New Feature 2023: विंडोज डेस्कटॉप से मल्टीपल वीडियो कॉल”

Leave a Comment

‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी 1 सीट हर थिएटर में Realme 11 Pro 5G, 100MP कैमरा, प्रीमियम Curved डिज़ाइन Realme 11 Pro Plus 5G भारत में लांच, 200MP OIS कैमरा, 20X Zoom 2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज