कपिल शर्मा की नयी फिल्म Zwigato रिलीज़ ही चुकी है, इसके रिस्पांस, रिव्यु और कलेक्शन आप यहाँ जानेंगे
ये फिल्म लॉकडाउन की वजह से नौकरी चले जाने के बाद डिलीवरी बॉय का काम करने वाले मानस (कपिल शर्मा) की कहानी है
मानस की पत्नी भी बॉडी मसाज जैसा काम करके आर्थिक रूप से मदद करना चाहती है।
मानस एक मिडिल क्लास फॅमिली से है, वो चाहता है की एक दिन 10 डिलीवरी करके अपना टारगेट पूरा करे।
मिडिल क्लास की इसी तरह की परेशानियों को दिखाया है डायरेक्टर नंदिता दास ने, स्क्रीनिंग में भी काफी रूचि दिखाई है लोगों ने
Zwigato ने अपने पहले दिन के कलेक्शन के रूप में लगभग 42 लाख कमाई की है
कपिल शर्मा अपनी पत्नी के साथ इसको प्रमोट करते देखे गए थे, IMDB ने इसे 8.4 की रेटिंग दी है
फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान शहनाज़ गिल को भी काफी बार देखा गया है और वो फिल्म की तारीफ़ करते नजर आयी है
अगर आप एक मिडिल क्लास की मुश्किलों को देखना कहते हैं तो ये मूवी जरूर देखें। धन्यवाद !