Zomato को तीसरी तिमाही में 346.6 करोड़ का घाटा हुआ है।   

इसी वजह से Zomato ने 225 छोटे शहरों में अपना कारोबार बंद कर दिया है। 

वही दूसरी तरफ 800 लोगों को नौकरी देने की योजना भी बना रहा है। 

Zomato का कारोबार 1000 से अधिक शहरों में चल रहा था। 

कंपनी ने अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए Zomato Gold स्कीम को दोबारा लांच कर दिया है। 

इसके चलते कंपनी का शेयर भी लगातार गिरता जा रहा है। 

कंपनी का कहना है कि इस समय उसके 9 लाख से अधिक प्रीमियम सब्सक्राइबर हैं। 

अब देखना ये है कि Swiggy और Zomato आगे क्या करने वाले हैं। 

Thank you so much for watching