Whatsapp एक नया फीचर लेकर आया है जो आपका एक्सपीरियंस और बेहतर बनाएगा

इस फीचर को आप ग्रुप और सिंगल चैट दोनों के लिए यूज़ कर सकेंगे। 

आप इस तरह से poll बना सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे उपयोग करना है  

चैट ओपन करते ही जब आप attach वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Poll का ऑप्शन दिखेगा 

फिर इस तरह का ऑप्शन आपको दिखेगा जहाँ आप प्रश्न बना सकते हैं,  और उसके 2 या उससे ज्यादा उत्तर लिख सकते हैं 

इसके बाद आपको Send बटन पर क्लिक करना है और बस हो गया 

इसमें view votes का ऑप्शन भी मिलेगा जहाँ आप देख सकेंगे की किस किसने वोट किये हैं 

Whatsapp के इस poll फीचर को आप फॉरवर्ड या शेयर नहीं कर पाएंगे

Thank you so much