लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ, वरुण धवन की नयी फिल्म भेड़िया का ट्रेलर लांच हो गया है
कृति सेनन के शॉर्ट हेयर कट वाले लुक की भी काफी चर्चा की जा रही हैं, जो इस मूवी के लिए उनने किया है
ट्रेलर इतना डरावना है कि ये आपके रोंगटे खड़े कर देगा
इस फिल्म से साफ़ समझ में आ रहा है कि वरुण कुछ नया कांसेप्ट लेकर आये हैं, या शायद पुराना
भेड़िया को 25 नवंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ किया जायेगा, इसे 2D के साथ साथ 3D में देख सकेंगे
भेड़िया में उनके साथ मुख्य भूमिका में कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं
बॉलीवुड इन दिनों VFX पर बहुत काम कर रहा है, यही इस फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिला है।
जिस तरह से वरुण का ट्रांसफॉर्मेशन एक भेड़िये के रूप में होता है, वो देखने लायक है
Thank you so much