Twitter का Blue Tick पाने के लिए Paid Subscription लेना  पड़ेगा जिसके लिए हर महीना पैसे देने पड़ेंगे

जबसे elon musk ने twitter की ख़रीदा है वो हर रोज कुछ नया करते है रहे हैं 

पहले भारत में इसकी कीमत 650 रूपए/महीना होने की न्यूज़ वायरल हुई थी लेकिन अब सच सामने आ गया है 

वहीं अमेरिका में $8/महीना लगभग 650 रुपये के करीब वसूले जाएंगे, जो कि भारत से कम है। 

इस paid सब्सक्रिप्शन में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी users को मिलने वाले हैं। 

ब्लू टिक लेने वालों को प्रीमियम फीचर जैसे की बड़ी साइज की Audio और Video फाइल शेयर करने जा ऑप्शन मिलेगा 

कई यूजर ने इसके खिलाफ नाराजगी जताई है क्यूंकि करेंसी के हिसाब से अमेरिका से सस्ता सब्सक्रिप्शन भारत में होना चाहिए था, लेकिन वो ज्यादा है। 

Twitter ने नरेंद्र मोदी की प्रोफाइल पर 'Official' लेबल लगा दिया था बाद में उसे हटा दिया। 

Thank you so much