अदनान ओक्तार तुर्की में रहने वाला एक धर्म गुरु था, जो हमेशा लड़कियों से घिरा रहता था।

अदनान 7 से 17 साल की कई नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार कर चूका है। 2016 में भी उसके घर रेड हुई थी। 

अदनान ने एक TV चैनल भी शुरू किया था, जहाँ तुर्की औरतों का मॉडर्न कपडे पहनकर डांस करवाता था। 

अदनान ओक्तार हारून याह्या के नाम से इस्लाम के ऊपर 300 से ज्यादा किताबे भी लिखी हैं

2018 में उसके घर जब छापा पड़ा तो पुलिस को 69000 से ज्यादा गर्भ निरोधक गोलिया भी मिली थी।

इस्तांबुल की अदालत ने इसे 8658 साल की सजा सुनाई है और अभी वो 66 साल का है 

इसके पहले भी अदनान को 1075 साल की सजा सुनाई गयी थी लेकिन बड़ी अदालत ने उसे ठुकरा दिया था

इसके अलावा भी तुर्की में और भी बड़ी सजा सुनाई जा चुकी है लगभग 9803 साल की 

Thank you so much