Triumph ने अपनी नई पावरफुल बाइक Speed 400 लांच कर दी है लुक इतना शानदार है कि देखते ही दिल दे देंगे

 इस बाइक में 400cc इंजन है जो 40bhp की पावर जनरेट करता है। 

कंपनी ने Speed 400 में MRF स्टील ब्रेस रबर के 17-इंच के टायर लगाए हैं जो बेहतरीन हैं

Triumph ने इस बाइक पर 2 साल की अनलिमिटेड वारंटी देने की घोषणा भी की है और 16,000 किमी तक की सर्विस इंटरवल देगी

शानदार लुक्स के साथ ये फीचर्स आपको मिलेंगे - ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, पूरी तरह से LED लाइटिंग, डिस्क ब्रेक

अभी हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले की Davidson X440 से इसका कम्पटीशन है इसीलिए इसकी कीमत भी उससे कम रखी गयी है 

Triumph Speed 400 की कीमत 2.33 लाख (एक्स शोरूम) है लेकिन पहले 10000 कस्टमर को 2.23 लाख (एक्स शोरूम) में बेचीं जाएगी

जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !