Tata Motors ने अपनी सबसे छोटी SUV Punch का स्पेशल एडिशन लांच किया है जिसे CAMO नाम दिया गया है 

Tata Punch के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 6.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है, आइये जानते हैं इसके फीचर  

Camo एडिशन में आपको ड्यूल टोन रूफ का ऑप्शन दिया है, एक पियानो ब्लैक और एक प्रिस्टिन व्हाइट कलर 

इंटीरियर की बात करें तो 6 स्पीकर के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको दिया जा रहा है 

इसके इंटीरियर को भी मिलिट्री कलर टोन दिया गया है जो अंदर बाहर एक जैसे फील कराता है 

Tata Punch के इस CAMO एडिशन को फॉलीज ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है 

इस स्पेशल एडिशन में 16-इंच चारकोल डायमंड-कट अलॉय व्हील्स आपको मिलने वाले हैं। 

काज़ीरंगा एडिशन के बाद Tata Punch का ये दूसरा स्पेशल एडिशन है जो कंपनी लेकर आयी है 

Thank you so much for watching, please share to others