TATA ने कुछ दिन पहले भारत में Nexon, Harrier और Safari का जेट एडिशन लॉन्च किया था, इसके बाद Tata Nexon EV का भी JET EDITION लांच कर दिया है।
Jet Edition के इंटीरियर में ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक का एक डुअल-टोन इंटीरियर शामिल है, जो डैशबोर्ड और कार के दरवाजे के हैंडल पर भी है
Nexon EV Max या तो 3.3 kW चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के साथ आता है। 7.2kW वाला 6.5 घंटे में कार की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है।
सभी 5 सीटों की ऑयस्टर व्हाइट कलर में कंट्रास्ट ब्रॉन्ज स्टिचिंग के साथ आती है। सिर्फ फ्रंट सीट्स के हेडरेस्ट में एम्ब्रॉइडरी की गई है जिसमें 'JET' लिखा है।