Tata 7 नवंबर से पैसेंजर सेगमेंट की कार का प्राइस बढ़ाने जा रही है। 

पैसेंजर कारों में Tiago, Punch, Nexon, Harrier और Safari शामिल हैं।

इन कारों की कीमत 0.9% बढ़ाई जा रही है, जिसका कारण मैनुफक्चरिंग कॉस्ट बताया गया है।

Tata ने अभी जुलाई में ही Nexon के EV वैरिएंट में 0.55% की वृद्धि की थी।  

Tata की इलेक्ट्रिक कारें बहुत सफल साबित हुई हैं, अभी आयी Tiago EV को भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है 

Tata ने इस साल रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, और मार्केट को भी अच्छे से कवर किया है। 

Tata की कारें उनकी बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं, इसलिए भी लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। 

Tata Nexon मिड साइज SUV में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी। 

कंपनी का मानना है कि क्वालिटी से समझौता नहीं करना है। 

Thank you so much