तारक मेहता में बापूजी उर्फ़ चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट हादसे  का शिकार हो गए

ये हादसा उनके अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग के दौरान हुआ

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें कोई दौड़ने का scene करना था जिसमे गलती से वो गिर गए

 इस खबर के मिलते ही पूरे तारक मेहता के cast में खलबली मच गयी है

शो की शूटिंग रोक दी गयी है और सब उनके जल्दी ठीक होने की प्राथना कर रहे हैं 

TV में उनके किरदार को 70 साल का बनाया गया है, जबकि असल में वो काफी यंग और हैंडसम हैं

डॉक्टरों ने चंपक चाचा को कम्पलीट बेड रेस्ट के लिए बोला है

हम भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं 

Thank you!!