SONY ने अपना प्रीमियम वायरलेस हेडफ़ोन WH-1000XM5 को आज भारत में लांच कर दिया

आइये आगे जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में 

इस प्रीमियम वायरलेस हेडफोन की कीमत भारत में 34,990 रूपए रखी गयी है 

लेकिन अगर आप इसे PRE BOOK करते हैं तो इसे मात्र 26,990 रूपए में खरीद सकते हैं  

इस हैडफ़ोन को आप एक साथ 2 devices में कनेक्ट कर सकते हैं 

SONY के इस हेडफोन में 30mm ड्राइव यूनिट दी गयी है जो इसके NOISE CANCELLATION को और भी बेहतर बनाती है 

यह प्रीमियम हेडफ़ोन 30hr की बैटरी बैकअप के साथ आएगा, और 3 मिनट चार्ज करने पर 3hr का प्लेबैक मिलेगा 

इसमें 360 Reality Audio Certified फीचर है जो आपको सभी तरफ से प्रीमियम साउंड का एक्सपीरियंस देगा 

Thank you for watching please share to others