श्वेता तिवारी पर भी चढ़ गया सफेद साड़ी को पहनने का शौक़

Image Credit: Shweta Tiwari Insta

उनकी स्टाइल दिन पर दिन बोल्ड होती जा रही है। कभी शार्ट्स पहनकर वो पोज देते दिखती हैं तो कभी साड़ी 

Image Credit: Shweta Tiwari Insta

सफेद रंग की थ्रेड एंब्राडरी वाली साड़ी के साथ श्वेता ने मैचिंग का ब्लाउज चुना है।  

Image Credit: Shweta Tiwari Insta

वहीं श्वेता ने इस सफेद रंग की साड़ी के साथ ब्राउन शेड की लिपस्टिक को मैच किया है। आईलाइनर लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image Credit: Shweta Tiwari Insta

इस हसीना ने सफेद साड़ी के इस लुक को ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है। जो फिलहाल उनके लुक के साथ शानदार दिख रही है। 

Image Credit: Shweta Tiwari Insta

सफेद रंग इन दिनों काफी  ट्रेंड में है बीटाउन की सारी हसीनाएं सफेद रंग के एथिनिक वियर के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख रही हैं। 

Image Credit: Shweta Tiwari Insta

श्वेता की ये फोटोज देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं

Image Credit: Shweta Tiwari Insta