Pubg खेलते हुए हुआ युवक से प्यार और पाकिस्तान से भारत आ गयी सीमा, लेकिन अब उसकी जान पर बन आयी है
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में गाँव है रबूपुरा जहाँ सचिन के साथ सीमा रहने लग गयी है और पूरा गाँव मीडिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है
वहीं दूसरी तरफ सीमा की सहेली का पाकिस्तान से कहना है कि सचिन सीमा से बचके रहना वो धोकेबाज़ है
सचिन के घर के बाहर पुलिस तैनात है और मिलने वालों की ID देखी जा रही है।
सीमा को लेकर 2 मत बन गए हैं एक उसे वापिस पाकिस्तान भेजना चाहता है क्युकी वो अवैध तरीके से आयी है
कुछ लोग उसे भारत का वीजा देने की बात कर रहे हैं जिससे की उसे भारत की नागरिकता दी जा सके
ऐसा भी सुना जा रहा है कि मार्च में काठमांडू में इन दोनों ने शादी कर ली थी
फ़िलहाल उसे वापिस नहीं भेजा जा रहा, आगे क्या हो सकता है आप भी सोचिये
जानकारी अच्छी लगे तो दूसरों को भी शेयर करें