सैमसंग ने अपने फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, ब्रांड ने Galaxy Z Flip 4 के साथ Galaxy Buds 2 Pro को भी लॉन्च किया 

Galaxy Z Flip 4 में आपको दो डिस्प्ले मिलते हैं। मेन स्क्रीन 6.7-inch का AMOLED पैनल है, कवर स्क्रीन में 1.9-inch का Super AMOLED पैनल 

स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम है। इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है 

वहीं रियर साइड में आपको डुअल कैमरा मिलेगा, जिसका मेन सेंसर 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है, दूसरा सेंसर 12MP का वॉइड एंगल कैमरा है 

फोन में 4nm प्रॉसेस पर विकसित ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, इसमें 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा

डिवाइस को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है।  इसमें 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 

Galaxy Z Flip 4 को तीन कॉन्फिग्रेशन और चार कलर में लॉन्च किया है। इसकी कीमत  लगभग 90 हजार रुपये से शुरू होती है 

Samsung Galaxy Z Flip 4 के लिए प्री-बुकिंग भी 16 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है।

प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 1 साल का Samsung केयर प्लस भी 6,000 रुपये में मिलेगा।