रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 जबसे भारत में लांच हुई है लोग इसके दीवाने हो गए हैं, आइये जानते हैं कितनी दमदार है ये बाइक
सुपर मेटियोर 650 को भारत में 3,48,900 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में लांच किया गया था।
इसके पिछले हिस्से में 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी ट्विन शॉक्स लगाए गए हैं, लाइट के लिए हैलोजन हेड और टेल लैंप भी मिलता है।
एनफील्ड की इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन है, दो वेरिएंट-सोलो टूरर और ग्रैंड टूरर में मिलती है।
650cc आयल कूल्ड इंजन के साथ, 47 bhp पावर और 52 nm का टॉर्क जनरेट होता है।
रॉयल एनफील्ड के इस क्लासिक लुक के लोग दीवाने हैं इसलिए लोग इसको पसंद करते हैं।
ड्यूल ABS, स्पोर्टी डिस्क ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स हैं।
जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !