ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट को लेकर सब सोच में हैं की ये कैसे हुआ,आइये जानते हैं इसका जवाब 

इसको लेकर एक नयी खबर आयी है कि ऋषभ पंत ने खुद एक्सीडेंट की वजह बताई है 

DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा से जब पंत ने बात की तब उन्होंने बताया की उनको नींद नहीं आयी थी 

बल्कि रोड पर एक बहुत बड़ा गड्ढा आ गया था जिसे बचाने के लिए उन्होंने कोशिश की

लेकिन उसके बाद कार आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गयी और एक्सीडेंट हो गया 

उनकी इस मर्सिडीज़ कार में 7 airbag थे और सेफ्टी रेटिंग भी 5 थी लेकिन फिर भी कार जलकर राख हो गयी 

पंत का नाम अक्सर उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जाता रहा है अब उनके रिएक्शन के लिए सब इंतज़ार में हैं 

उर्वशी को भी अभी हाल ही में देहरादून एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, आपको बतादें की यहीं पंत का इलाज चल रहा है 

ऐसा भी सुनने में आ रहा है की पंत पर ओवरस्पीड का केस भी लग सकता है 

Thank you so much for watching!!