Realme ने दिवाली से पहले अपना नया स्मार्टफोन 'Narzo 50i प्राइम' लॉन्च कर दिया है। 

Realme ने इस फ़ोन को 2 variant में लांच किया है।

इस मोबाइल में 6.5 इंच फुल के साथ 5000mAh की बैटरी आएगी, साथ ही 10W टाइप-C चार्जर भी आएगा 

मोबाइल को खास AI टेक्नोलॉजी वाला 8MP और 5MP का कैमरा दिया गया है

Realme 50i Prime को Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI Go एडिशन दिया है। 

इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी मेमोरी को SD Card की हेल्प से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

अगर आप Low Budget में एक अच्छा फ़ोन चाहते है तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है 

डिज़ाइन व लुक भी बहुत शानदार नजर आता है 

Thank You For watching