Realme 11 Pro Plus का डिज़ाइन बहुत ही शानदार दिखाई दे रहा है। 

Realme 11 pro plus में 200MP OIS कैमरा है, जो सैमसंग के सेंसर के साथ बहुत ही सॉलिड काम करता है। 

curved डिस्प्ले के साथ डॉट नॉच इसको काफी रिच फील करवाते हैं। 

इसे 3 प्रीमियम कलर में लांच किया गया है। जो बहुत ही शानदार है। 

5000 mAh की बैटरी और 100 watt का फ़ास्ट चार्जर इसे एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाते हैं। 

Realme 11 सीरीज इस सेगमेंट के बेस्ट प्रोसेसर Dimensity 7050 से लेस है जो एंड्राइड 13 पर काम करेगा। 

कीमत इस प्रकार है 8+256 GB - 27,999/- 12+256 GB 29,999/- 

इस मोबाइल के ऑफर से जुडी जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ।