शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

उन्होंने 100 डॉलर से अपना निवेश शुरू किया और 46 हजार करोड़ का खड़ा किया साम्राज्य

कुल संपत्ति अगस्त 2022 तक 580 करोड़ डॉलर थी, यानी की भारतीय रुपये में उनकी संपत्ति करीब 4,61,85,40,00,000 रुपये की थी 

फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला 2021 में भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति और 2022 में अब तक दुनिया के 438वें सबसे अमीर व्यक्ति थे

उन्होंने इस साल अपनी एयरलाइन कंपनी Akasa Air को लॉन्च किया था, यह एयरलाइन कंपनी कम कीमत पर लोगों को हवाईयात्रा कराने की सपना लिए शुरू हुआ था

उनके पास एक से एक महंगी गाड़ियां थी, उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडबल्यू शामिल थी, उनके पास Mercedes Maybach S-Class भी थी 

मुंबई के मालाबार हिल में राकेश झुनझुनवाला का 14 मंजिला आलीशान घर है। यहां से अरब सागर का नजारा दिखता है। 

उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, एस्कॉर्ट्स, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजरा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक सामान्य परिवार में हुआ था। राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।