Poco ने अपना बजट फ्रेंडली 5G फ़ोन M6 Pro लांच कर दिया है आइये जानते हैं इसके फीचर्स और Sale Date

पोको के इस फ़ोन में 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गयी है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।    

रियर साइड में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर है जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

शानदार फ़ोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा और Android 13 पर काम करेगा 

बैटरी भी बहुत मैसिव मिलने वाली है 5000 mAh. जो 18 वाट के फ़ास्ट चार्जर के साथ आपको दी जाएगी।  

Poco M6 Pro 5G में 2 वैरिएंट लांच किये गए हैं, और कलर भी 2 उपलब्ध हैं एक फारेस्ट ग्रीन और दूसरा पावर ब्लैक

कीमत इस प्रकार है   4 + 64GB - 10,999/- 6 + 128GB - 12,999/-     डिस्काउंट की जानकारी अगली स्लाइड पर 

पहली सेल 9 अगस्त को Flipkart पर है, अगर आप ICICI के कार्ड से इसे खरीदते हैं तो इस पर Flat 1000 रूपए का डिस्काउंट भी मिल जायेगा। 

जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें धन्यवाद !