पलक मुच्छल म्यूजिक कंपोजर मिथुन संग 6 नवंबर 2022 को सात फेरे लेंगी 

पलक  मुच्छल ने एक था टाइगर, प्रेम रतन धन पायो सहित कई फिल्मों में सुपरहिट गीत गाए हैं

पलक और मिथुन को आशिकी-2 से काफी फेमस हुए थे और यही से सफलता इनके हाथ लगी थी  

फिल्म आशिक़ 2 के सभी गाने हिट थे कई अवॉर्ड भी इस फिल्म के नाम रहे थे 

पलक  की शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं पलक की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी भी हो गई है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं 

इंदौर की रहने वाली पलक मुच्छल ने महज 4 साल की उम्र से सिंगिंग हुनर में निखार लाना शुरू कर दिया था 

 पलक मुच्छल का पहला एल्बम 2001 में Child For Children मात्र 9 साल की उम्र में ही आ गया था 

Thanks for watching