Oppo ने अपना पहला फोल्डेबल मोबाइल Find N2 भारत में लांच कर दिया है, आगे जानिये इसके फीचर्स, कीमत के बारे में
इस फ़ोन में 2 स्क्रीन हैं 3.62 इंच की कवर और 6.8 इंच की amoled मेन स्क्रीन दी गयी है।
इसके कैमरा में 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा बाइड, और सेल्फी के लिए 32MP का लेंस है, तीनों ही कैमरे sony के सेंसर से लेस हैं।
डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी और ये एंड्राइड 13 पर काम करेगा।
इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर है, और 256 gb की स्टोरेज दी गयी है
ये फ़ोन अलग अलग कलर में उपलब्ध है, भारत में लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।
ये फ़ोन 17 मार्च से sale के लिए उपलब्ध हो जाएगा, साथ ही इसमें डिस्कॉउंट भी दिया जा रहा है।
Oppo find N2 में 4300 mAh की बैटरी मिलने वाली है और ये 5G भी सपोर्ट करेगा।
ओप्पो के इस फ़ोन की कीमत 89,999 रुपये है। जिसमे 8GB + 256GB मिलेगा
जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !