OLA S1 Air के लिए कस्टमर काफी समय से इंतजार में थे और इसे अगस्त में सेल होना था लेकिन अभी नयी खबर आयी है।
28-30 जुलाई तक इसे सेल किया जायेगा और इसमें अच्छा खासा 10,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वैसे इसकी कीमत 1,19,000 है लेकिन अभी इसे 1,09,000 में सेल किया जायेगा, 31 जुलाई से कीमत वापिस बढ़ जायगी
इसमें 3 kWh की बैटरी है और फुल चार्ज में लगभग 125 किमी की रेंज देने वाली है।
स्टोरेज के लिए भी अच्छा खासा स्पेस इसमें आपको मिलने वाला है, बैक में हैंडल भी बड़ा सा लगाया गया है।
इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और 7 इंच का TFT स्क्रीन भी दिया जा रहा है।
इसको कुछ स्पेशल फ्लूडिक डिज़ाइन से बनाया गया है जो काफी अट्रैक्टिव है।
अगर आप Ola S1 और S1 Pro नहीं खरीद पा रहे हैं तो S1 Air आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !