Nokia ने भारत में एक नया मोबाइल फ़ोन C12 Pro लांच कर दिया है।

 Nokia ने इस फ़ोन पर पूरे 1 साल तक की रिप्लेसमेंट की वारंटी दी है, ऐसा अभी तक किसी कंपनी ने नहीं किया 

इसे 2 वैरिएंट में लांच किया गया है जिनकी कीमत इस प्रकार है। 2GB + 64GB - 6,999/- 3GB + 64GB - 7,499/-

Nokia के इस शानदार फ़ोन में 6.3” HD+ display मिलेगी जो काफी कॉम्पैक्ट फील कराएगी। 

इस स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 Nokia C12 प्रो एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करेगा जिसे ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट से हेल्प मिलेगी 

 Nokia C12 Pro को 3 कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है 

फ़ोन में 4000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है 

जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !