Netflix इस साल के अंत तक एक सस्ता प्लान ला रही है, यह प्लान बेहद कम कीमत पर आएगा, जिसमें लोगों को ऐड्स नजर आएंगे

Netflix के एक प्लान की चर्चा इस साल की शुरुआत से हो रही है, कंपनी ने भी इस प्लान को लेकर काफी हाइप बना रखा है 

डेवलपर Steve Moser ने Netflix के इस सब्सक्रिप्शन प्लान का नाम 'Netflix with ads' रखा है 

इन सब्सक्राइबर्स को कई दूसरे सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी, कंपनी इस प्लान में यूजर्स को ऑफलाइन कंटेंट देखने की सुविधा नहीं देगी

भारत में Netflix, 4 तरह के प्लान्स ऑफर करती है, इनकी शुरुआत 149 रुपये से होती है, इसके अलावा कंपनी 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये के प्लान्स ऑफर करती है

Netflix ने साल 2022 की दूसरी तिमाही में लगभग 10 लाख सब्सक्राइबर्स गवाए हैं, जिन्हें वो सस्ते प्लान से पाना चाहता है 

सबसे सस्ते प्लान में आप Netflix को सिर्फ फोन या टैबलेट पर एक्सेस ही कर सकेंगे, वहीं प्रीमियम प्लान में आप सभी डिवाइसेस पर Netflix को देख सकते हैं