इसके पीछे एक छोटी सी कहानी है आइये जानते हैं 

महिषासुर नाम का एक राक्षस अमर होने की इच्छा रखता था 

उसने कठोर तपस्या की और ब्रह्मा जी से अमर होने का वरदान माँगा 

लेकिन ब्रह्मा जी ने मन कर दिया, तो उसने ऐसा वरदान माँगा कि मेरी मृत्यु किसी देवता या असुर के हाथों न हो 

ब्रह्मा जी ने उसे वरदान दे दिया उसने सभी असुरों को जीत लिया और अत्याचार करने लगा 

उसके अत्याचारों से सभी देवता डर गए और विष्णु भगवान से बोले की कुछ करें

सभी देवताओं के अंदर से एक ज्योति निकली जिसने माँ दुर्गा का रूप लिया 

दुर्गा मां ने महिषासुर से युद्ध किया जो कि 9 दिन तक चला 

और अंत में उस राक्षस का अंत हो गया इसीलिए नवरात्रि मनाई जाती है 

Thank you for watching