अब 16 सितंबर की जगह 23 सितंबर को खरीद पाएंगे 75 रुपए में Movie Ticket, लेकिन एक बुरी खबर भी है

पहले ये ऑफर सभी Movies के लिए था लेकिन अब ब्रह्मास्त्र की सफलता के चलते इसको बदल दिया गया है, आप ब्रह्मास्त्र को 75 रुपए ऑफर में नहीं देख पाएंगे। 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस बात की जानकारी दी कि अब नेशनल सिनेमा डे को 16 की वजह 23 सितम्बर को मनाने का फेंसला लिया है।

75 रूपए में Movie Ticket बुक करने के लिए आपको नेशनल सिनेमा डे पर मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर पर जाना होगा

आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकेंगे लेकिन उसमे आपको थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा चार्ज (Tax) देना पड़ सकता है

Offer कहाँ कहाँ Valid होगा PVR, INOX, Cinépolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asian, Mukta A2, Movietime, Wave, M2K, Delite समेत 4000 से अधिक मल्टीप्लेक्स

इस दिवस को इसलिए मनाया जा रहा है क्यूंकि कोरोना के बाद 2021 में सितम्बर में मल्टीप्लेक्स को दोबारा खोला गया था। 

लेकिन एसोसिएशन ने इसकी डेट को थोड़ा आगे बढ़ाने का फेंसला लिए है। 

Thank You so Much, Share to others