Matter कंपनी ने भारत की पहली गियर वाली ई-बाइक डिज़ाइन की है, आइये जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत, प्रीबुकिंग डेट

इस शानदार बाइक में 150 किमी की रेंज फुल चार्ज होने पर कंपनी देने का दावा करती है। 

इस बाइक में AERA 4000, 5000, 5000+, 6000+ जैसे 4 मॉडल्स देखने को मिलेंगे। 

इसमें 4 गियर के साथ 3 ड्राइविंग मोड दिए गए हैं और मात्र 6 सेकण्ड्स में 60 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।  

matter aera में ऑफलाइन  नेविगेशन भी कंपनी प्रोवाइड कर रही है जिससे सफर और आसान हो जायेगा 

इस बाइक की प्रीबुकिंग Flipkart पर 17 मई से शुरू की जा रही है मात्र 2000 रूपए देकर कर सकते हैं 

इसके अलग अलग मॉडल्स की कीमत 143000 से लेकर 155000 के बीच रहेगी 

7 इंच का LED, ब्लूटूथ, पार्क असिस्ट, जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। 

जानकारी पसंद आयी हो तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !