मारुती ने अपनी मिड SUV Brezza के cng वैरिएंट को लांच कर दिया है, आइये जानते हैं इसकी खासियत, कीमत
इसमें फैक्ट्री फिटेड cng किट ग्राहक को मिलेगी, इसमें ड्यूल VVT बाई फ्यूल इंजन दिया है।
कुछ मॉडल में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ का भी फीचर्स प्रोवाइड किया जा रहा है।
5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ डिज़ाइन किया गया है।
ब्लैक ब्राउन इंटीरियर, स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है
सीट्स को इस तरह बनाया गया है कि पीछे बैठने वाले भी कम्फर्टेबल रह सकें।
ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs इसको खूबसूरत बनाते हैं।
सेफ्टी के लिए 6 airbags से लेस रहेगी ये शानदार SUV
ब्रेज़ा CNG के 4 वैरिएंट मिलेंगे, शुरूआती कीमत 9.14 लाख रखी है
मारुती अपनी इस CNG कार के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है आप भी बुक कर सकते हैं।
जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !