मारुती सुजुकी ने अपनी कमर्शियल कार Alto Tour H1 लांच की है, जिसे मध्यम वर्गीय लोग बहुत सर्च कर रहे हैं। 

मारुती ने अपनी इस कार के एक ही ऑप्शन को लांच किया है। लेकिन ये पेट्रोल और CNG में मिल जायगी 

पेट्रोल वैरिएंट 4.80 लाख (एक्स शोरूम) और CNG मॉडल की कीमत 5.70 लाख (Ex शोरूम) रखी गयी है

नेक्स्ट जनरेशन के K सीरीज 1.0 लीटर ड्यूल जेट इंजन है जो पहले से ज्यादा अच्छा और बेहतरीन प्रदर्शन करेगा 

पेट्रोल से चलाने पर आल्टो Tour H1 24.60 किमी तक और CNG variant में 34.46 किमी चलेगी 

स्पीड लिमिट अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, ड्यूल airbag, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलिज़र आदि जैसे कई फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।

पावर पेट्रोल का ज्यादा है और कीमत CNG की इसलिए आप थोड़ा सोच विचार कर सकते हैं की कौन सा वैरिएंट लेना है

Alto tour h1 को तीन रंगों- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में ख़रीदा जा सकेगा।

इस कार की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।