मारुती ने अपनी सबसे पॉपुलर कार Alto K10 का CNG वैरिएंट लांच कर दिया है।
Alto K10 cng की कीमत 5.95 लाख (एक्स-शोरूम) और onroad कीमत करीब 4 लाख 60 हजार के लगभग होगी।
इस मॉडल में 1.0 लीटर वाले K10c डुअलजेट वीवीटी इंजन का यूज़ किया गया है।
मारुती के सस्ती कारों में ये ऐसा पहले मॉडल होगा जिसमे 4 स्पीकर्स दिए गए हैं।
सीट भी काफी कम्फर्टेबल बनाये गए हैं जो डार्क एंड लाइट कॉम्बिनेशन से बने हैं
सेफ्टी के लिए dual airbags और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी इसमें मिलेगा।
स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।
ये सभी जानकारी alto k10 VXi cng वैरिएंट के लिए बताई गयी है।
Thank you so much!!