Mahindra XUV 700 के कुछ खास फीचर्स को आज हम जानेंगे

XUV 700 ऐसी पहली कार है जो बिलकुल अँधेरे में चलाते वक़्त Headlight के Extra set को ON कर देती है ताकि ड्राइवर अच्छे से देख सके

इसमें Mercedes के जैसा Twin Screen सेटअप दिया गया है, जो प्रीमियम लुक देता है

Mahindra XUV700 सबसे बड़ी पैनोरमिक Sunroof प्रोवाइड करती है जिसकी लंबाई में 1360 मिमी और चौड़ाई में 870 मिमी

इस कार में Smart Door हैंडल हैं, जैसे ही आप कार  के पास जायेंगे तो हैंडल अपने आप बाहर आ जाता है

ड्राइवर सीट को 6 तरीके से एडजस्ट कर सकता है, लेकिन इसमें नयी बात ये है कि 3 लोग सीट की पोजीशन को SAVE भी कर सकते हैं, ताकि हर ड्राइवर को बार बार एडजस्ट न करना पड़े

XUV 700 में Adaptive Cruise Control दिया गया है, जो आगे चल रही कार के अकॉर्डिंग अपनी Distance Maintain रखता है 

XUV 700 में Built in Alexa साथ में आता है, जो इसके Music सिस्टम को easy to use बनाता है 

इसमें Sony Sound System के 12 Speaker मिलते हैं, आगे आप समझदार हैं 

सेफ्टी के हिसाब से ये पूरी तरह से AIRBAGS से लेस कार है