लाइगर मोबिलिटी नाम की कंपनी ने दुनिया की पहली ऐसी स्कूटर लांच की है जो ऑटो बैलेंस रहती है
इसका नाम है Liger X, जो AI अल्गोरिथम का उपयोग करता है खुद को संतुलित रखने के लिए
इसमें एक प्रकार का ऑटोबैलेंस प्रोसेसर है जो स्कूटर के चारों ओर लगे सेंसर के माध्यम से डाटा को भेजता है।
ये स्कूटी अधिकतम 150 kg तक के 2 राइडर को ऑटोबैलेन्सिंग प्रदान करेगी
इस स्कूटी में 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी
Liger X की कीमत ऑफिसियल वेबसाइट पर 90,000 दी गयी है वही इसमें कोई बदलाव किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो LCD डिस्प्ले भी दिया गया है, लर्नर मोड पर रखकर आप इस खुद से सीख सकते हैं, रिवर्स मोड भी दिया गया है