Lava ने मोबाइल मार्किट धमाकेदार वापसी की है, उसने सबसे कम कीमत पर 5G फ़ोन को लांच कर दिया है

ये इंडियन ऑपरेटर द्वारा ख़रीदे गए सभी 5G बैंड को सपोर्ट करेगा। n1,n3,n5,n8,n28,n41,n77,n78

इस फ़ोन के बैक में 50MP AI camera, फ्रंट में 8MP का कैमरा है। दोनों ही साइड फ़्लैश की सुविधा दी गयी है। 

इस फ़ोन में MediaTek Dimesity 700 Octa Core प्रोसेसर मिलेगा जो 5G को सपोर्ट करेगा।

Lava ने इस 5G फ़ोन की कीमत 9999 रखी है, और 'India JeeLe 5G' tagline से प्रमोट कर रहा है

Lava Blaze 5G, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसमे 3GB तक का वर्चुअल RAM सपोर्ट मिलेगा। 

इस फ़ोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है साथ ही 5000 mAh की बैटरी आएगी

इस फ़ोन को 2 कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। पहला ग्लास ग्रीन और दूसरा ग्लास ब्लू कलर है। 

Lava Blaze Android 12 पर काम करेगा, इसको Amazon से ख़रीदा जा सकेगा। 

Thank you so much