कीर्ति सुरेश साउथ की हीरोइन हैं उनकी फिल्म 'महानती' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था

यह फिल्म 2018 में आयी थी और इसमें उन्होंने लेजेंड्री एक्ट्रेस सावित्री का किरदार निभाया था

उनका जन्म 17 अक्टूबर को तमिल और मलयाली परिवार में हुआ था

उन्होंने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर पायलट्स मूवी से शुरुआत की थी

फिल्म Kuberan उनकी सुपरहिट रही और तबसे उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको चौंका रखा है 

कीर्ति को तेलुगु नहीं आती थी जब वो तेलुगु मूवी में काम करती तो उनके लिए डबिंग आर्टिस्ट भी रहता था

'महानती' उनकी ऐसी पहली फिल्म थी जिसमे उन्होंने खुद की आवाज़ में डबिंग की थी

कीर्ति सुरेश की सादगी ही उनकी असली पहचान है, उन्हें इस रूप में दर्शक बहुत पसंद करते हैं। 

Thank you! जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें