जैस्मिन भसीन ने 2011 में तमिल फिल्म वानम से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी
जैस्मिन भसीन ज़ी टीवी के रोमांटिक ड्रामा सीरियल “टशन-ए-इश्क” 2015 में ट्विंकल सरना तनेजा किरदार निभाया
जैस्मिन भसीन फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 9 और बिग बॉस 14 जैसे रियलिटी शो में भाग लिया है।
जैस्मिन भसीन की मुलाकात एली गोनी से 2018 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9 की शूटिंग के दौरान हुई थी बाद में दोनों ने बिग बॉस 14 के दौरान एक-दूसरे के और भी करीब आगये